उत्तर प्रदेशभारत

मेरठ में मिट्टी की ढांग गिरने से 2 की मौत, बेसमेंट की हो रही थी खोदाई | Meerut basement dug 2 died due collapse earthen structure

मेरठ में मिट्टी की ढांग गिरने से 2 की मौत, बेसमेंट की हो रही थी खोदाई

मेरठ में गिरी मिट्टी की ढांग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांप्लेक्स निर्माण की खोदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भावनपुर थाना क्षेत्र के यू पॉकेट में बेसमेंट की खोदाई चल रही थी. तभी मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर उसमें दब गए. दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा होने के बाद क्रिकेट खेल रहे युवकों ने फावड़े से मिट्टी हटा कर मजदूरों को बचाने की कोशिश की.

दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक प्लॉट में बिल्डिंग बनाने के लिए बेसमेंट की खोदाई चल रही थी. बताया जा रहा है कि सात मजदूर बेसमेंट की खुदाई में लगे थे. इसी दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर दब गए. वहां बाकी बचे मजदूरों ने हल्ला मचाया तो पास में क्रिकेट खेल रहे बच्चे और युवक वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे मजदूरों के ऊपर से मिट्टी हटाकर उनको बचाने का प्रयास किया.

बिल्डिंग का नक्शा पास था या नहीं, इस एंगल पर जांच शुरू

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य चलाया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस बिल्डिंग का नक्शा पास था या अवैध तरीके से बेसमेंट को खोदाई की जा रहा थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पहली प्राथमिकता उन मजदूरों को निकालने की थी. निर्माणाधी कांप्लेक्स में बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. एक मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मिट्टी की ढांग में फंसे मजदूरों के नाम, रामचन्द्र, रामप्रवेश और गुरुप्रसाद हैं.

काफी समय से हो रहा था निर्माण का काम

बता दें कि पिछले काफी समय से इस प्लॉट में निर्माण का काम चल रहा था. रविवार के दिन बेसमेंट की खोदाई की जा रही थी. तभी अचानक से मिट्टी का ढांग गिर गया. तीन मजदूर दब गए जिसमें दो की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में संग्राम, डंडे लेकर निकलीं महिलाएं; जो सामने आया उसको पीटा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button