लाइफस्टाइल

Can you get pregnant on or right after your period

किसी महिला को रेगुलर पीरियड्स आ रहा है इसका बिल्कुल यह मतलब नहीं है कि वह फ्यूचर में बच्चे पैदा ही कर सकती है. दरअसल, हमारे समाज में ऐसी मान्यता है कि अगर किसी लड़की या महिला को पीरियड्स आने लगता तो फ्यूचर में मां बन सकती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई बार ऐसा होता है महिलाओं को पीरियड्स नॉर्मल आता है लेकिन वह मां नहीं बन सकती है. 

आज हम एबीपी स्पेशल सीरीज  मिथ और फैक्ट में बात करेंगे क्या पीरियड के दौरान गर्म पानी पीने से फायदा होता है? साथ ही जानेंगे ऐसे करने से क्या पीरियड के दर्द से राहत मिलती है. ऐसी बातों को लेकर ‘एबीपी लाइव हिंदी’ की खास पेशकश है Myth Vs Facts.  ‘Myth Vs Facts सीरीज’ की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना.

कई बार पीरियड्स आने के बाद भी कई सारी महिलाएं मां नहीं बन पाती है. इसके पीछे यह कारण है. 

रेगुलर पीरियड्स आने के बाद भी कई सारी महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं हो पाती है. इसके पीछ के कारण उनके शरीर के अंदर होने वाली समस्याएं. अगर किसी महिला को पीरियड्स आने के बाद भी बच्चा नहीं हो रहा है तो उसे Anovulatory cycle कहते हैं. इस स्थिति को पीरियड्स के दौरान ओवरी से एग रिलीज नहीं होता है. इसके कारण इनफर्टिलिटी की समस्या होती है. 

पीसीओएस – PCOS

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस से ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां जूझ रही है. यह एक तरह का डिसऑर्डर होता है. जिसमें मेटाबॉलिक और हार्मोनल इनबैलेंस होता है. जिसका असर प्रग्नेंसी पर भी पड़ता है. पीसीओएस की बीमारी में महिलाओं को टाइम पर पीरियड्स तो आता है लेकिन प्रग्नेंसी नहीं होती है. 

 वजन कम या ज्यादा होना 

कई बार महिलाओं के ऩॉर्मल पीरियड्स होते हैं लेकिन उनका वजन ओवर वेट या अंडर वेट होता है. जिसके कारण कंसीव करने में उन्हें दिक्कत होती है. इसलिए प्रेग्नेंसी के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है. 

थायराइड 

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अक्सर कम उम्र में महिलाओं को थायराइड की बीमारी होती है. शरीर मे थाइयऱाइड का लेवल बिगड़ने के कारण कई सारी दिक्कतें होने लगती है. इसके कारण कई सारी समस्याएं हो सकती है. इसके कारण महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है. 

 हैवी एक्सरसाइज

अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए क्योंकि इसके कारण कंसीव करने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में जो महिलाएं बेबी प्लान कर रही हैं. उन्हें हल्के और आसान एक्सरसाइज करनी चाहिए. जैसे कि प्राणायाम.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button