Canada Gold Miner Found A Mysterious Grapefruit-sized Fur Ball YBIC Researchers Claim That Was 30000 Year Old Squirrel | Oldest Squirrel Fossil: खोज रहे थे सोना, तभी खुदाई में मिली अजीबोगरीब गेंद, वैज्ञानिकों का दावा

Canada Ice Age Fossil: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा (Canada) में सोने की खदान की खुदाई चल रही थी, तभी खनिजकर्मियों को वहां एक अजीबोगरीब चीज मिली. वो चीज गोल आकार की थी और पत्थर जितनी कठोर थी, लेकिन खास बात थी कि उस पर बालों के रेशे थे. लिहाजा उसे जांच के लिए वैज्ञानिकों के हवाले किया गया.
वैज्ञानिकों ने अपनी जांच के बाद जो दावा किया, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि कनाडा की एक गोल्ड माइन से मिली गेंद जैसी दिखने वाली अजीबोगरीब चीज दरअसल, एक जीव के जीवाश्म हैं. उन्होंने कहा कि ये ‘जीवाश्म’ हजारों साल पहले पाए जाने वाली गिलहरी के हैं, धरती पर हिमयुग की वो गिलहरी लगभग 30000 साल पहले होती थीं.
‘जीवाश्म गेंद’ पर थे पंजे फर और अन्य अंग
वैज्ञानिकों ने कहा है कि कनाडा के उत्तर पश्चिम इलाके में खनन करते हुए खनिकों को मिली गेंद जैसी चीज वास्तव में हजारों साल पहले हाइबरनेशन के दौरान मरी एक गिलहरी के अवशेष हैं, जिन्हें ममी कह सकते हैं. ममी इसलिए क्योंकि, इस ‘जीवाश्म गेंद’ पर पंजे फर और अंग अब तक दिख रहे हैं.
‘आर्कटिक ग्राउंड गिलहरी थी, जो सोते हुए मरी थी’
युकोन बेरिंगिया इंटरप्रिटिव सेंटर (YBIC) के अधिकारियों के मुताबिक, ‘जीवाश्म गेंद’ को खनिकों ने 2018 में कनाडा के युकोन क्षेत्र में क्लोंडाइक गोल्ड फील्ड में खोजा था. और, तब से ही कई वैज्ञानिक उस पर रिसर्च कर रहे थे. अभी तक किए गए शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वो एक आर्कटिक ग्राउंड गिलहरी होगी, जिसका शरीर मुड़कर गेंद जैसा गोल हो गया. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रजाति की गिलहरी गॉफर्स की तरह दिखती हैं.
‘अब म्यूजियम में रखी जाएगी ये चीज’
‘जीवाश्म गेंद’ को अब कुछ वैज्ञानिकों ने हेस्टर नाम दिया है. दरअसल, यही वह जगह है जहां ये मिली थी. अब ममीकृत इस गिलहरी को अब जल्द ही म्यूजियम में पहुंचाया जाएगा. वहां इसे आम लोग भी देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: शख्स ने बुझाई नन्ही गिलहरी की प्यास, बोतल से पिलाया पानी