खेल

ind vs aus 4th test day 3 live score and commentary updates india vs australia boxing day test live updates melbourne virat kohli rohit sharma rishabh pant

IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जो 26 दिसंबर से शुरू हुआ था. पहले 2 दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे चल रहा है और वह पहली पारी में अभी 310 रन आगे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने भी बढ़िया लय पकड़ ली थी. रोहित शर्मा ने दोबारा ओपनिंग की, लेकिन मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी ओर तीसरे क्रम पर केएल राहुल भी 24 रन बना पाए थे. यशस्वी जायसवाल बहुत शानदार लय में दिखे, जिन्होंने 86 रनों की पारी खेली और विराट कोहली के साथ 102 रनों की साझेदारी की. दुर्भाग्यवश जायसवाल, कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण रन आउट हो गए थे. कोहली ने 36 रन बनाए.

चूंकि दूसरे दिन टीम इंडिया के 5 विकेट 164 रनों पर गिर गए थे, इसलिए उसे अब भी फॉलोऑन बचाने के लिए 110 रनों की जरूरत है. इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी, जहां जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था. फिलहाल जडेजा क्रीज पर डटे हैं, जिन्होंने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. दूसरी ओर ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े बढ़िया हैं. पंत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों की 18 पारियों में बैटिंग करते हुए 48.4 के औसत से 726 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक गेंदबाजी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड 2-2 विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं. यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए तीसरे दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के ज्यादा से ज्यादा पास पहुंचना होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button