उत्तर प्रदेशभारत

Delhi Weather: दिल्ली NCR में बारिश ने बदली मौसम की रंगत, वीकेंड पर सताएगी गर्मी? | rain in delhi ncr imd weather prediction for Monsoon thunderstorm aaj ka mausam stwma

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश ने बदली मौसम की रंगत, वीकेंड पर सताएगी गर्मी?

दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना हो गया.

शुक्रवार की दोपहर में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश होने और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के बाद भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और नोएडा में भी मौसम में बदलाव बना हुआ है.

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि शुक्रवार की दोपहर दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई थी कि, दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज दिन में हल्की बारिश की संभावना है.

भीषण गर्मी से मिली राहत

बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. जून के महीने में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रिकॉर्ड किया गया. गर्मी के कहर से लोग कुलबुला उठे. दिन में हीट वेव से सड़के सुनी हो गईं थीं. लोग बेसब्री से सिर्फ मानसून आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. बुधवार की रात हल्की बारिश ने लोगों को रात दी थी. अब शुक्रवार को दोपहर में हुई बारिश से दिल्ली एनसीआर में तापमान में हल्की गिरावट आई है. दिल्ली का आरके पुरम, सदर बाजार इलाका, दिल्ली कैंट समते गुरुग्राम में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया.

वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहेंगे. हालांकि, कुछ हिस्सों में हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं. इससे दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 157 दर्ज किया गया, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. इस बात की जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button