विश्व

Canada Ranj Pillai Has Roots In Kerala Becomes Premier Of Canadian Province Leader Of Yukon Liberal Party

Ranj Pillai Premier of Canadian Province: युकोन लिबरल पार्टी के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद रंज पिल्लई एक कनाडाई प्रांत के प्रमुख बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो इस पद पर दूसरे भारतीय-कनाडाई (Indo-Canadian) होंगे. पिल्लई को लेकर रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता के रूप में पुष्टि की गई. क्षेत्र के 10वें प्रमुख के रूप में सेवा करने के अपने इरादे को साझा करने के लिए उन्होंने सोमवार को युकोन के कमिश्नर एंजेलिक बर्नार्ड से मुलाकात की.

रंज पिल्लई (Ranj Pillai) के एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री के समकक्ष पद की शपथ लेने की उम्मीद है. 2000 और 2001 के बीच ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उस पद पर रहे उज्जल दोसांझ के बाद पिल्लई दूसरे भारतीय विरासत के कनाडाई प्रांत के प्रमुख होंगे.

केरल में है पारिवारिक जड़ें

रंज पिल्लई भारतीय मूल के कनाडाई निवासी हैं. उनकी पारिवारिक जड़ें केरल में हैं. उनका जन्म नोवा स्कोटिया प्रांत में हुआ था, लेकिन लंबे समय से युकोन में बसे हुए हैं. वो अपना कारोबार चलाते थे. वह पहली बार नवंबर 2016 में पोर्टर क्रीक साउथ के विधायक के रूप में विधान सभा के लिए चुने गए थे, और उन्हें ऊर्जा, खान और संसाधन और आर्थिक विकास मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. वो मौजूदा वक्त में आर्थिक विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं.

news reels

युकोन के हितों की रक्षा का वादा

रंज पिल्लई सैंडी सिल्वर का स्थान लेंगे, जो 2012 से प्रमुख हैं. रंज पिल्लई ने कहा, ”मैं वास्तव में पार्टी का नया नेता बनने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे पालन-पोषण के दौरान, मुझे सार्वजनिक सेवा का मूल्य सिखाया गया था और मैंने अपना अधिकांश जीवन लोगों की सेवा में बिताया है. मैं कड़ी मेहनत करने, रणनीतिक रूप से काम करने और युकोन के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

पीएम ट्रूडो ने दी बधाई

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में पिल्लई को युकोन लिबरल पार्टी के नेता और युकोन के अगले प्रमुख के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. रंज पिल्लई (Ranj Pillai) भारत के साथ संबंध मजबूत करने के बड़े समर्थक रहे हैं. दिसंबर में उन्होंने ओटावा में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा से मुलाकात की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि युकोन और भारत के लिए एक साथ काम करने के कई अवसर हैं.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button