उत्तर प्रदेशभारत

Gorakhpur: पुलिस चौकी के सामने रेप पीड़िता को पीटा, कपड़े फाड़े… समझौता नहीं करने पर लहूलुहान किया | gorakhpur news Rape victim beaten in front of police post tore clothes-stwma

Gorakhpur: पुलिस चौकी के सामने रेप पीड़िता को पीटा, कपड़े फाड़े... समझौता नहीं करने पर लहूलुहान किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने रेप पीड़िता को पुलिस चौकी के सामने जमकर पीटा, उसके कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़िता की मां को भी पीटा गया. मारपीट करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पीड़ित मां-बेटी ने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पहले आरोपियों ने रेप पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की. जब सुलह नहीं हुई तो आरोपियों ने उन्हें पीट दिया. घर में भी तोड़फोड़ कर दी. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह दोनों पक्ष को चौकी बुलाकर उन्हें समझाया. चौकी से बाहर निकलते ही आरोपियों ने मां-बेटी की जमकर पिटाई कर दी. उनके कपड़े भी फाड़ दिए.

रेप के मुदकमे को लेकर बना रहा था दबाव

चिलुआताल थाना क्षेत्र के बालापुर गांव का रहने वाला आरोपी संदीप ने युवती से कुछ दिन पहले दुष्कर्म किया था. इस मामले में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी लगातार युवती पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था. आरोप है कि बीते सप्ताह आरोपी व उसके पिता राम रतन पीड़िता के घर पहुंचे और सुलह नहीं करने की स्थिति में हत्या करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के घर पर तोड़फोड़ भी की. इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने गुलरिहा थाना पुलिस से की थी. इसी मामले में जानकारी लेने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर बुलाया था.

ये भी पढ़ें

पुलिस चौकी के सामने पीटा

पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई ने करते हुए उन्हें आगे इस तरह की धमकी ने देने की हिदायत देकर छोड़ दिया. पुलिस की हिदायत का असर आरोपियों पर नहीं हुआ. जैसे ही मां-बेटी पुलिस चौकी से बाहर निकली तभी आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने दोनों की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों ने युवती के कपड़े भी फाड़ दिए.

फिर से दी गई रेप की धमकी

पीड़ित मां-बेटी का आरोप है कि बाप-बेटे ने उन्हें फिर से उसके साथ रेप करने की धमकी दी. साथ ही आरोपियों ने धमकाया कि जितनी बार मुकदमे दर्ज करवाओगी उतनी बार रेप और पिटाई की जाएगी. घटना के बाद आरोपी बाप-बेटे वहां से फरार हो गए. पीड़ित मां-बेटी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट-डॉ. सिन्धु कुमार मिश्र/गोरखपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button