टेक्नोलॉजी

कोई ऐप भी नहीं करनी डाउनलोड… कुछ ही सेकेंड में ऐसे सेव कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील

Instagram Reel Download : आज के समय में इंस्टाग्राम एक काफी पॉपुलर एप बन चुका है. इसके यूजर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं. लोग सभी एप के मुकाबले इंस्टाग्राम पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इंस्टाग्राम रील वीडियो है. Tiktok के बेन होने के लोगो ने इंस्टाग्राम का ही रुख किया है. यहां कुछ लोग वीडियो क्रिएट करते हैं, तो कुछ लोग उन वीडियो को देखते हैं. हालात यह है कि लोग एक रील देखना शुरू करते हैं, और फिर न जाने कितना समय इसी में बर्बाद कर देते हैं. 

म्यूजिक के साथ डाउनलोड होगी रील
कई रील ऐसी होती हैं, जो हमें काफी पसंद आ जाती हैं. हम उन्हें अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं. कुछ तो रील को डाउनलोड कर वॉट्सएप पर भी शेयर करते हैं. रील को डाउनलोड करने के अलग -अलग तरीके बताए जाते हैं. कुछ लोग अलग से एप डाउनलोड करने की सलाह भी देते हैं, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना किसी एप को डाउनलोड किए रील को डाउनलोड कर सकेंगे. अच्छी बात यह है कि आपकी रील म्यूजिक के साथ ही डाउनलोड होगी. आइए इस प्रोसेस को जानते हैं. 

बिना एप के रील डाउनलोड करने का तरीका

  • बिना किसी एप का सहारा लिया रील डाउनलोड करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है. 
  • इसके बाद उस रील को ओपन करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. 
  • अब शेयर के बटन पर क्लिक करना है, और ‘add reel to your story’ पर क्लिक करना है. 

live reels News Reels

  • इतना करते ही रील आपकी स्टोरी पेज पर आ जायेगी. हालांकि इसका साइज छोटा होगा. अब आपको जूम करके इसके साइज को बड़ा कर लेना है. 
  • यह करने के बाद ऊपर दाएं कोने पर दिख रहे उल्टे तीर के निशान पर क्लिक कर रील को डाउनलोड कर लेना है. 

  • अब आप रील को अपनी गैलरी में देख पाएंगे. आप देखेंगे कि रील म्यूजिक के साथ ही डाउनलोड होगी.

यह भी पढ़ें  WFH में महिला नहीं कर रही थी अच्छे से काम, इस खास सॉफ्टवेयर ने ऐसे पकड़ी गलती… अब नौकरी गई और 3 लाख का जुर्माना भी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button