खेल

Captain Is Happy With My Performance But Shivam Dube Reveals Big Secret Disappointed Scoring 63 Runs 32 Balls IND Vs AFG 2nd T20

IND vs AFG 2nd T20, Shivam Dube: पहले टी20 में धमाकेदार फिफ्टी जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले शिवम दुबे ने रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को जीत दिलाई. दूसरे टी20 में शिवम दुबे ने सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. मैच के बाद शिवम दुबे ने खुलासा करते हुए बताया कि कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. हालांकि, शिवम खुद एक वजह से निराश हैं. 

दूसरे टी20 में भी शिवम दुबे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई. दुबे ने 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए. हालांकि, वह फिर भी खुश नहीं हैं. इससे पहले उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टी20 में 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. 

दूसरे टी20 में भारत को जीत दिलाने के बाद शिवम दुबे ने कहा, “कप्तान सच में मेरे प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने मुझ से कहा कि आपने बहुत अच्छा खेला. मैं और जायसवाल दोनों स्ट्रोक प्लेयर हैं. हमें अपना खेल पता है. मेरा प्लान स्पिनर्स पर अटैक करना था. हम दोनों तेजी से रन बनाकर मैच जल्द खत्म करना चाहते थे.”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी कई चीजें हैं जिन पर मैंने काम किया है, स्किल्स के अलावा आपको टी20 क्रिकेट के लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहना होता है. प्रेशर के कैसे संभालना है. यह तय करना कि किस गेंदबाज पर अटैक करना है. यह जरूरी नहीं है कि आप हर गेंद पर बड़ा हिट मारे. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं. गेंदबाजी में मैंने पहले मैच में अच्छा किया, लेकिन आज वैसा नहीं हुआ. लेकिन यही टी20 क्रिकेट है.”

ऐसा रहा दूसरे टी20 का हाल

दूसरे टी20 में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 172 रन बनाए थे. अफगान के लिए गुलबदीन नैब ने सिर्फ 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य पर आउट हुए. वहीं विराट कोहली ने 16 गेंद में 5 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे 63 रनों पर नाबाद लौटे. यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के की बदौलत 68 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें-

Rohit Sharma: बैक टू बैक पारियों में जीरो पर हुए आउट, अब इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने सिर करने जा रहे रोहित शर्मा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button