खेल

Captain Rohit Sharma Messages Piyush chawla late night talk about wicket team India

Piyush Chawla Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ उनके कई साथी खिलाड़ी कर चुके हैं. भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. वहीं वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर भी तय किया. रोहित का साथी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने रोहित को लेकर एक अहम खुलासा किया है. चावला ने बताया कि रोहित किस तरह से टीम के लिए सोचते हैं. रोहित ने उन्हें एक बार देर रात मैसेज किया था.

पीयूष चावल ने रोहित को लेकर कहा कि वे कप्तान नहीं बल्कि लीडर हैं. चावला ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, ”उन्होंने मुझे एक बार रात करीब दो ढाई बजे मैसेज किया, कुछ बात करनी है, आओ आप. उन्होंने मुझे पेपर पर पिच बनाकर फील्डिंग सेट करने को लेकर बात की. वॉर्नर के लिए या किसी और के लिए, ये याद नहीं है. आप सोचिए रात को भी उनके दिमाग में यह चल रहा है कि अगर पीसी (पीयूष चावला) बॉलिंग करेंगे तो उनका बेस्ट कैसे निकाला जाए. यह बहुत ही अच्छी बात है.”

रोहित कप्तान नहीं बल्कि लीडर हैं –

चावला ने कहा, ”एक कैप्टन होता है और एक लीडर है. रोहित शर्मा कैप्टन नहीं लीडर हैं. वे जिस तरह से बैटिंग करते हैं कि आने वाले लोगों के लिए आसान हो जाता है. वे पहले ही सब सेट कर देते हैं. मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है. हम सिर्फ ग्राउंड पर नहीं मिलते हैं बल्कि ऑफ द फील्ड बैठे या टीम रूम में चर्चा चल रही है.”

रोहित की कप्तानी में काफी खेले हैं पीयूष चावला –

रोहित और पीयूष चावला काफी साथ में खेले हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए भी काफी खेले हैं. चावला ने रोहित की कप्तानी में मुंबई के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. चावला ने आईपीएल में अभी तक 192 मैच खेले हैं. इस दौरान 192 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पीयूष चावला ने भारत के लिए 25 वनडे मैचों में 32 विकेट लिए हैं. वहीं 7 टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.  

यह भी पढ़ें : Mohammad Amir: पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का ऑल टाइम रिकॉर्ड,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button