विश्व

caribbean sea earthquake 7 point 6 magnitude no tsunami warning

Caribbean sea Earthquake: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, शनिवार 9 फरवरी की शाम को केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:23 बजे दर्ज किया गया. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई, जो भूकंपों के लिए सामान्य मानी जाती है. इसका केंद्र जॉर्ज टाउन, केमैन आइलैंड से लगभग 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित था.
 
अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप के बाद सुनामी की कोई आशंका नहीं है, जिससे तटीय क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली है. हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी प्रकार की क्षति या हताहतों की रिपोर्ट नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका
एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि सुनामी की लहरें नहीं उठेंगी. वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप के कारण केमैन द्वीप, जमैका, क्यूबा, ​​मैक्सिको, होंडुरास, बहामास, बेलीज, हैती, कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ और ग्वाटेमाला के तटों पर भूकंप के केंद्र से 620 मील के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं.

भूकंप महसूस होने की वजह
भूकंप आने का मुख्य कारण होता है धरती के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट में कंपन पैदा होना. बता दें कि धरती के नीचे टेक्टोनिक प्लेट एक-दूसरे से टकरा जाते हैं, जिसकी वजह से जोरदार कंपन पैदा होती, जिसे हम भूकंप के झटके के तौर पर महसूस करते हैं. ऐसी स्थिति में वैज्ञानिकों कहते हैं कि हमें किसी सुनसान जगह पर चले जाना चाहिए. इसके अलावा अगर घर के अंदर ही मौजूद हो तो किसी टेबल, कुर्सी या बेड के नीचे छिप जाना चाहिए, जिससे अगर कोई भी चीज गिरे तो वो सीधा शरीर को चोट न पहुंचा सके.

ये भी पढ़ें: पुतिन ने कब्जाया यूक्रेन का जमीन में दबा अरबों का खजाना, ट्रंप भी बना रहे हथियाने का प्लान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button