मनोरंजन

Celina Jaitley Slept With Fardeen Khan And Father Feroz Khan This Is How Actress React On It

Celina Jaitly Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया हो या फिर पब्लिक प्लेस, वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. अब सेलिना जेटली को लेकर एक यूजर ने ऐसी बात कही है, जिससे वह बुरी तरह भड़क गईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने तुरंत यूजर को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. 

यूजर ने एक्ट्रेस पर लगाया ये आरोप
एक यूजर ने सेलिना जेटली को लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान के साथ कई बार सो चुकी हैं.’ जब ये ट्वीट सेलिना जेटली ने पढ़ा तो वह गुस्से से तमतमा गईं और तुरंत यूजर को ऐसा जवाब दिया, जिसकी उसकी बोलती बंद हो गई.

सेलिना जेटली ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सेलिना जेटली ने यूजर के ट्ववीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘डियर मिस्टर संधू, आशा है कि इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना. आपको ये जरूर ट्राई करना चाहिए’. इसके अलावा सेलिना ने अपने इस ट्वीट को ट्विटर सेफ्टी को भी टैग किया है और यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड की है.

फरदीन-फिरोज संग काम कर चुकी हैं सेलिना
बताते चलें कि सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने जानशीन (Janasheen) फिल्म बॉलीवुड से डेब्यू किया था. फिरोज खान (Feroz Khan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सेलिना ने फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसके अलावा सेलिना जेटली ‘टॉम डिक हैरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘नो एंट्री’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. एक्ट्रेस ने सीज़न्स ग्रीटिंग्स फिल्म से साल 2020 में कमबैक किया है. 

यह भी पढ़ें-Tooth Pari Trailor: वैम्पायर के प्यार में पड़े ‘डॉक्टर रॉय’, खतरनाक है शांतनु और तान्या की ‘टूथ परी’ का ट्रेलर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button