टेक्नोलॉजी

center issued notice to ola and uber for major cab aggregators fare seeking responses ann

OLA Uber Fare Notice: बीते कई महीनों से ऑनलाइन कैब प्लेटफॉर्म्स Ola और Uber पर सवाल उठ रहे थे कि ये दोनों प्लेटफॉर्म्स आईफोन यूजर्स से एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा पैसा वसूलते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा भी किया था कि अगर  एक जगह से दूसरी जगह की कैब बुक की जाती है तो आईफोन पर दिखने वाला किराया एंड्रॉयड से ज्यादा होता है. जिसके बाद आज भारत सरकार के उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भारत के दो बड़े कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी किया है और जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

मंत्री प्रल्हाद जोशी ने X पर दी जानकारी

भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि अलग-अलग मोबाइल मॉडल्स iPhones और Android के आधार पर अलग कीमतें वसूलने के आरोप पर CCPA के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स Ola और Uber को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

आरोपों को नकारती आ रही हैं ओला और उबर

पिछले महीने भी प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता शोषण के प्रति शून्य सहनशीलता” पर जोर दिया था और इस तरह के आरोपों की गहन जांच के लिए CCPA को निर्देश दिया था. हालांकि ओला और उबर दोनों कंपनियां अरसे से मोबाइल फोन के आधार कीमतों में अंतर के आरोपों को नकारती थी हैं और दोनों दावा करती रही हैं कि कीमतों में अंतर अन्य वजहों के कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Apple के खिलाफ सरकार की सख्ती, सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आ रही थी दिक्कत, भेज दिया नोटिस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button