खेल

Mohammed Shami On Arjuna Award Says I Am Happy That I Have Been Nominated For This Latest Sports News | Mohammed Shami: अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, बोले

Mohammed Shami On Arjuna Award: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने के जैसा है. लोगों की उम्र पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन इस अवार्ड को जीत नहीं पाते. मुझे खुशी है कि मेरा नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.

भारत की राष्ट्रपति करेंगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

बताते चलें कि मोहम्मद शमी को 9 जनवरी भारत की राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी. पिछले दिनों युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023  की घोषणा की थी. मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

वर्ल्ड कप में दिखा था मोहम्मद शमी का जलवा…

पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

खेल रत्न अवॉर्ड: चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy 2024: आईपीएल से पहले रियान पराग का आलोचकों को करारा जवाब, रणजी इतिहास का दूसरे सबसे तेज शतक ठोका

IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में इन सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी टीम इंडिया, वरना वर्ल्ड कप में…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button