लाइफस्टाइल

Chaitra Vinayak Chaturthi 2023 Kab Hai Puja Muhurat Chaturthi Auspicious Yoga Upay Chandrodaya Time

Chaitra Vinayak Chaturthi 2023: 25 मार्च 2023 को चैत्र माह की विनायक चतुर्थी का व्रत है. हर शुभ कार्य से पहले गणपति की पूजा की जाती है लेकिन महीने में बुधवार के अलावा कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बप्पा की विशेष पूजा का विधान है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं वहीं विनायक चतुर्थी शुक्ल पक्ष में आती है.

विनायक चतुर्थी गौरी पुत्र गजानन के विनायक रूप की उपासना करने वालों के घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है. विनायक चतुर्थी के दिन कुछ खास उपाय करने से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं चैत्र विनायक चतुर्थी व्रत की पूजा का मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और उपाय.

चैत्र विनायक चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Chaitra Vinayak Chaturthi 2023 Muhurat)

चैत्र शुक्ल विनायक चतुर्थी तिथि शुरू – 24 मार्च 2023, शाम 04.59

dharma reels

चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त – 25 मार्च 2023, शाम 04.23

    • गणेश जी की पूजा का समय – सुबह 11.14 – दोपहर 01.41 (25 मार्च 2023)
    • चंद्रोदय समय – सुबह 08 बजकर 31 (विनायक चतुर्थी पर चंद्र दर्शन वर्जित है)

चैत्र विनायक चतुर्थी 2023 शुभ योग (Chaitra Vinayak Chaturthi 2023 Shubh Yoga)

चैत्र माह की विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक रहता है, इसलिए इस योग को बहुत प्रभावशाली माना जाता है, इसमें सूर्य की पवित्र ऊर्जा भरपूर होने से इस योग में किया गया कार्य अनिष्ट को नष्ट करके शुभ फल प्रदान करता है.

इस दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

चैत्र विनायक चतुर्थी उपाय (Chaitra Vinayak Chaturthi Upay)

धन लाभ – चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की पहली विनायक चतुर्थी होगी. कहते हैं धन प्राप्ति के लिए इस दिन गणपति को दूर्वा की माला अर्पित करें. उन्हें घी और गुड़ का भोग लगाएं और फिर पूजा के बाद यह घी और गुड़ किसी गाय को खिला दें. ऐसा  5 विनायक चतुर्थी के दिन करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

बुद्धि में वृद्धि – बच्चा अगर पढ़ाई में कमजोर है या फिर पढ़ाई से उसका मन बार बार भटक रहा है तो चैत्र माह की विनायक चतुर्थी कि दिन बच्चे की उम्र के बराबर गणेश जी को लड्‌डू का भोग लगाएं. ये काम बच्चे से करवाएं. इसके बाद एक लड्‌डू संतान को खिलाएं और बाकी गरीब बच्चों में बांट दें. मान्यता है इससे एकाग्रता और पढ़ाई में रूचि बढ़ती है. इस दिन रवि योग भी है ऐसे में सूर्याष्टक का पाठ करें. इससे बुद्धि और बल में तेजी प्राप्त होगी.

Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के पूरे 9 दिन बन रहे हैं कई अद्भुत योग, माता की पूजा का मिलेगा विशेष फल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button