खेल

Champions Trophy 2025 india reached in final defeated australia in semifinal know wining factores kohli rohit dubai

IND vs AUS 1st Semi-Final: भारत ने दुबई में दम दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 की हार का बदला ले लिया है. भारत की सेमीफाइनल में जीत के पीछे तीन अहम कारण रहे. इसमें बड़ा कारण विराट कोहली का परफॉर्मेंस बना. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहे. वे जीत में बड़ा फैक्टर बने. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. स्मिथ 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ये खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिकते तो स्कोर और बड़ा हो सकता था.

भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुए विराट कोहली

कोहली की पारी भारत की जीत का बड़ा फैक्टर बनी. ओपनर शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस स्थिति में कोहली ने पारी को संभाला. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके भी शामिल रहे. 

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने दिखाया दम –

अय्यर और विराट के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान श्रेयस ने 45 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को स्थिर किया. इसके बाद आखिरी ओवरों में पांड्या ने माहौल बदल दिया. उन्होंने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए.

फाइनल में भारत का कब और किससे होगा मुकाबला –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला गया. अब टीम इंडिया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. यह बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले कप्तान, धोनी-विराट छूटे पीछे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button