Champions Trophy 2025 Semi final qualification list India New Zealand pakistan bangladesh eliminated

Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अब पांच ग्रुप मैच और खेले जाने हैं. अगर अभी तक की स्थिति को देखें तो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. ग्रुप ए का मामला पूरी तरह से साफ हो गया है. लेकिन ग्रुप बी के सेमीफाइनल का सिनेरियो अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के दो ग्रुप हैं. अगर ग्रुप ए की बात करें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. भारत के पास 4 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड ने भी दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है.
पाकिस्तान-बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल-
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम का बुरा हाल हुआ है. उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने हराया. पाकिस्तान दोनों मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उसका नेट रन रेट भी माइनस में है. बांग्लादेश ने भी दोनों मैच गंवाए हैं. अब इन दोनों टीमों के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.
ग्रुप बी की स्थिति अभी तक नहीं हुई स्पष्ट –
ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसी वजह से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गया. दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों ने टीमों ने दो मैच खेले हैं और एक-एक जीता है.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने एक-एक मैच खेला और हार का सामना किया है. लिहाजा अभी तक इस ग्रुप के सेमीफाइनल की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : DC W vs GG W: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, WPL में तीसरी बार हुआ ये कारनामा