Champions Trophy 2025 Ticket sales india vs pakistan match dubai tickets now price

Champions Trophy 2025 Ticket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी से आयोजित होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की बिक्री सोमवार से शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. टिकट का दाम एक हजार पाकिस्तान रुपए से शुरू है.
पीसीबी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए टिकट बिक्री को लेकर जानकारी शेयर की. बोर्ड ने बताया कि पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए सबसे कम कीमत का टिकट 1000 पाकिस्तान रुपए का है. जबकि महंगा टिकट 25000 पाकिस्तान रुपए का है. अगर इसे भारतीय रुपए में बदलेंगे तो करीब 7766 रुपए होंगे. पीसीबी सोमवार से टिकट की बिक्री शुरू करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसे खरीद सकेंगे टिकट –
अगर आप भारत से हैं और पाकिस्तान जाकर मैच देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा. इसके लिए आईसीसी या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. टिकट खरीदने से पहले आपको पासपोर्ट नंबर भी डालना होगा. पीसीबी ने ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था भी की है. लेकिन यह पाकिस्तान के नागरिकों के लिए हैं. कुल 26 शहरों में टिकट के लिए अलग-अलग आउटलेट खोले गए हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की कब शुरू होगी बिक्री –
पीसीबी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि भारत के सभी मैचों के लिए जल्द ही टिकट की सेल शुरू होगी. लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
📢 Physical tickets for the @ICC #ChampionsTrophy 2025 to go on sale from Monday, 3 February at 4:00 pm PKT ⏰
🎟️ List of TCS express centres in 26 cities across Pakistan 🗓️
More details ➡️ https://t.co/sQaQn5DiHr pic.twitter.com/kDpCxTyGY6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 2, 2025
Tickets pricing for ICC #ChampionsTrophy matches in Pakistan 🎟️ pic.twitter.com/rBhDAiSA4V
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 2, 2025
यह भी पढ़ें : U19 Women’s T20 World Cup 2025: टीम इंडिया एक बार फिर बनी चैंपियंन, U19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में नहीं गंवाया एक भी मैच