मनोरंजन

Chandu Champion Box Office Collection Day 13 Kartik Aaryan Film Thirteenth Day Second Wednesday Collection Amid Kalki 2898 AD

Chandu Champion Box Office Collection Day 13:  कबीर खान द्वारा निर्देशित बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो शुरुआत की लेकिन फिर पॉजिटिव वर्थ ऑफ माउथ के चलते ‘चंदू चैंपियन’ ने टिकट काउंट पर बढ़त बना ली और अब ये  जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन किया और दूसरे हफ्ते में भी ‘चंदू चैंपियन’ करोड़ों में कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया?

‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?  
चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से कार्तिक को भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के किरदार में उनकी पावर-पैक परफॉर्में के लिए जमकर तारीफ मिल रही है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने 4.75 करोड से खाता खोला और फिर पहले हफ्ते में फिल्म ने 35.25 करोड़ का कलेक्शन किया

फिल्म ने दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे 2.65 करोड़, दूसरे शनिवार 4.85 करोड़, दूसरे रविवार 6.5 करोड़, दूसरे मंडे 1.75 करोड़ और दूसरे मंगलवार 1.9 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के दूसरे बुधवार 1.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 54.75 करोड़ रुपये हो गया है.

‘चंदू चैंपियन’ वसूल पाएगी बजट?
‘चंदू चैंपियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है और हाफ सेंचुरी भी लगा ली है. हालांकि फिल्म 120 करोड़ की लागत में बनी है. ऐसे में फिल्म को अपना बजट वसूलने के लिए बॉक्स ऑफिस पर और अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी लेकिन अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. दरअसल 27 जून को सिनेमाघरों में प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 रिलीज हो रही है. इस फिल्म का जबरदस्त बज है. एडवांस बुकिंग में ही कल्कि 50 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है. ऐसे में ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अब कल्कि 2898 एडी के आगे टिके रहना बड़ी चुनौती होगी. देखने वाली बात होगी कि ‘चंदू चैंपियन’ 100 करोड़ का आंकड़ पार कर पाती है या नहीं.  

बता दें कि ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. कबीर खान निर्देशित और को प्रोड्यूस इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव ने अहम रोल प्ले किया है. 

 ये भी पढ़ें: प्रभास बनेंगे ‘भैरव’ तो ‘अश्वत्थामा’ का रोल निभाएंगे अमिताभ बच्चन, ‘कल्कि 2898 एडी’ में किस अवतार में दिखेगा कौन-सा स्टार? देखें लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button