Chandu Champion Box Office Collection Day 3 Kartik Aaryan Film Third Day Sunday Weekend Collection Net in India

Chandu Champion Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉकस ऑफिस के चैंपियन हैं. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला. फिल्म की शुरुआत बेशक थोड़ी धीमी रही लेकिन वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली. शनिवार को फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया था. चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ कमाए?
‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के हैरान कर देने वाले ट्रांसफॉर्मशन ने इस फिल्म के लिए पहले ही काफी बज क्रिएट कर दिया था. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड एक एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है. फिल्म की कहानी और कार्तिक की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
इसी के साथ इस ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 7.70 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संड को 10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 23.10 करोड़ रुपये हो गया है.
‘चंदू चैंपियन’ ने ‘शहजादा’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड
‘चंदू चैंपियन’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन फिर अच्छे वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 21 करोड़ ये शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन ने अपनी ही फिल्म ‘शहजादा’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि ‘शहजादा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 20.20 करोड़ की कमाई की थी. फिलहाल ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. हालांकि अब असली टेस्ट मंडे को होगा. देखने वाली बात होगी कि ‘चंदू चैंपियन’ सोमवार को कैसा परफॉर्म करती है.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज ने अहम रोल प्ले किया है.