Chandu Champion First Review Kartik Aaryan Kabir Khan Film Review Box Office Collection Day 1

Chandu Champion First Review: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कबीर खान ने पहली बार साथ काम किया है. ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ से इंस्पायर है. वहीं कबीर खान द्वारा आयोजित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में‘चंदू चैंपियन’ को देखने वाले लोगों ने इसा फर्स्ट रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है.चलिए जानते हैं कैसी है ‘चंदू चैंपियन’?
सुमित कडेल ने ‘चंदू चैंपियन’ को 2024 की बेहतरीन फिल्म बताया
सुमित कडेल ने ‘चंदू चैंपियन’ को 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया. उन्होने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “चंदूचैंपियन 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो मुरलीकांत पेटकर के रिमार्केबल और लीजेंडरी लाइफ को बताती है. निर्देशक कबीर खान ने अपनी कहानी को काफी स्किल, रिसर्च और सबसे जरूरी ईमानदारी के साथ नरेट की हैं. फिल्म मुरलीकांत पेटकर की लाइफ के हर चैप्टर को दिखाती है जो हीरोइज्म, वीरता और साहस से भरा है. हम उनके गांव से आर्मी में शामिल होने, वर्ल्ड क्लास बॉक्सर बनने, अपनी चोटों से संघर्ष करने और आखिरकार पैरालिंपिक में सफलता हासिल करने तक की उनकी यात्रा देखते हैं.
कार्तिक आर्यन ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस
सुमित आगे लिखते हैं, “ उनकी कहानी बेहद इंस्पायरिंग. इमोशनल और पावरफुल है. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. उनका फीजिकल ट्रासंफॉर्मेशन असाधारण है, और वह पूरे टाइम एक रियल एथलीट की तरह दिखते हैं. अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से ज्यादा, कार्तिक की इमोशनल परफॉर्मेंस वास्तव में सबसे अलग है. फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जहां उनकी एक्टिंग आपको रुला देगी. वह निश्चित रूप से इस साल बेस्ट एक्टर पुरस्कार के दावेदार होंगे.
विजय राज ने मजबूत सपोर्ट दिया और जिस बच्चे ने कार्तिक का यंग वर्जन निभाया वह शानदार है. फिल्म का पहला भाग बेहतरीन है, जबकि दूसरा भाग थोड़ा धीमा और कई बार खिंचा हुआ है. हालाँकि, आखिरी 20 मिनट इन कमियों को पूरा कर देते हैं. चंदू चैंपियन का मेन अट्रैक्शन बॉक्सिंग मैच और इंटरवल से ठीक पहले के शानदार वॉर सीन हैं. कुल मिलाकर चंदू चैंपियन एक बहुत ही ईमानदार फिल्म है जिसमें एक खूबसूरत कहानी, निर्देशन, पटकथा और कई इंस्पायरिंग मोमेंट हैं. फिल्म को वह लेवल और भव्यता देने के लिए निर्माता साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद जिसके वह हकदार है.”
Rating – ⭐️⭐️⭐️⭐️ #ChanduChampion is one of the finest films of 2024. It is a sports drama done right, telling the remarkable and legendary life of Murlikant Petkar. Director Kabir Khan narrates his story with great skill, research and most importantly… pic.twitter.com/SWYMiGAEH5
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 13, 2024
सिद्धार्थ कनन ने कार्तिक की परफॉर्मेंस की तारीफ की
सिद्धार्थ कन्नन ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंन एक्स अकाउंट पर लिखा, “चंदू चैंपियन इसे कार्तिक आर्यन की बेस्ट परफॉर्मेंस कहना कम ही होगा मुरलीकांतपेटकर जी की तरह, उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और फिल्म में अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोड़ी. विजयराज, फिल्म ‘अपना मुरली’ के लिए आपसे बेहतर गुरु कोई नहीं हो सकता था. कबीर खान ने एक और ब्लॉकबस्टर के साथ धमाका कर दिया है. कार्तिक, आपने उन सभी का मुंह बंद कर दिया है, जिनके बारे में आपने कभी कहा होगा,हंसता काये को है.”
#ChanduChampion… It would be an understatement to call this @TheAaryanKartik‘s best performance. Just like #MurlikantPetkar ji, he has risen over all odds and has made an indelible mark with his performance in the film. #VijayRaaz, Nobody could have been a better mentor than… pic.twitter.com/pMgcBmGDDQ
— Siddharth Kannan (@sidkannan) June 13, 2024
रमेश बाला ने फिल्म को बताया पैसा वसूल
वहीं रमेश बाला ने ट्वीट किया, “चंदूचैंपियन रिव्यू- कबीर खान इस फिल्म के साथ पूरी फॉर्म में वापस आ गए हैं. इमोशंस,एक्शन, ड्रामा, रिश्ते, मोटिवेशन और किलर परफॉर्मेंस. फिल्म आपके दिमाग में बैठ जाती है. कार्तिक आर्यन स्टैंडिंग ओवेशन के हकदार हैं. बेहद देखने लायक फिल्म. पूरा पैसा वसूल. ”
#ChanduChampion Review : Kabir Khan is back in full form with this film. Emotions, actions, drama, relationships, motivation and unexpectedly killer performances. The film sticks to your mind. Kartik Aaryan deserves a standing ovation. Extremely watchable movie 🍿 full Paisa… pic.twitter.com/ykbTtFK3xf
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 13, 2024