टेक्नोलॉजी

ChatGPT को आप कैसे अपने फोन में चला सकते है ये जानिए, जिससे मिलेगा हर सवाल का जवाब

इंटरनेट से अगर आप जुड़े रहते हैं तो आपने हाल फिलहाल में चैट जीपीटी नाम का शब्द कहीं न कहीं जरूर सुना या पढ़ा होगा. दरअसल, ओपन एआई का चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ इस वक्त सुर्खियों में है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट हर सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में दे रहा है. गूगल के लिए इस चैटबॉट को खतरा बताया जा रहा है. इसी वजह से कंपनी ने इसे रेड अलर्ट भी घोषित किया है. आज जानिए कि आखिर आप अपने फोन में चैट जीपीटी के चैटबॉट को कैसे यूज कर सकते हैं.

क्या है चैट जीपीटी?

चैट जीपीटी को ओपन एआई ने तैयार किया है. ये कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करती है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सेम ऑल्टमैन की थी. चैट जीपीटी का चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है जो आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है. जी हां, इससे आप कुछ भी पूछ सकते हैं और ये आपको सेकेंड्स में उसका जवाब दे सकता है. उदाहरण के लिए अगर आप इससे कहेंगे कि 74वें गणतंत्र दिवस पर एक आर्टिकल चाहिए तो ये आपको सेकेंड्स में एक आर्टिकल लिखकर दे देगा. 

अपने मोबाइल में ऐसे यूज करें चैट जीपीटी

live reels News Reels

फिलहाल चैट जीपीटी वेबसाइट पर उपलब्ध है. आने वाले समय में ओपन एआई इसका ऐप भी जारी करेगी. अपने मोबाइल फोन में चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप openai.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अब आपको अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर से पहली बार वेबसाइट पर साइन-अप करना होगा. अगर आपने पहले ये किया है तो आप सीधे लॉग-इन करें. आप अपना वॉट्सऐप नंबर भी साइन-अप के लिए यूज कर सकते हैं. साइन इन करने के बाद आपको चैट जीपीटी के बारे में जानकारी दिखेगी जिसके नीचे एक सर्च बार दिया होगा. इस सर्च बार में बस आपको अपना सवाल लिखना है और एंटर दबाते ही आपको सामने से जवाब मिलने लगेगा. 

ये संभव है कि अभी वेबसाइट अच्छे से फंक्शन न कर रही हो क्योकि इसपर काफी ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है जिसके चलते ये डाउन हो रही है. 

बता  दें, चैट जीपीटी को पिछले साल नवंबर महीने में जारी किया गया था. करीब 1 हफ्ते के भीतर ही इस पर एक मिलियन का ट्रैफिक आ गया और वेबसाइट क्रैश होने लगी. इस चैटबॉट को लेकर दुनिया भर में हलचल है और अमेरिका के एक शहर ने तो इस पर बैन भी ठोक दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट सभी सवालों के जवाब दे रहा है जिससे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने इस पर बैन ठोक दिया है.

यह भी पढ़ें:

सवाल लिखिए और OK कीजिए…सामने से आवाज में मिलेगा आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button