टेक्नोलॉजी

Cheapest 5G Phone Lava Blaze 5G Launched In India Know Price And Specification Details

 Lava Blaze 5G launched: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने आज बाजार में अपना नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लावा ब्लेज 5G को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार उतारा है. लावा ने पिछले साल बाजार में लावा ब्लेज 5G का 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट लांच किया था. इस फोन को अश्विनी वैष्णव ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में पेश किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार में बढ़िया रिस्पांस मिला जिसकी वजह से आज कंपनी ने इसका 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट लॉन्च किया है. यानी एक पावरफुल वैरिएंट कंपनी ने आज बाजार में उतारा है.

इतनी है कीमत 

 लावा ब्लेज 5G को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की कीमत वैसे 11,999 रुपये है लेकिन कंपनी ग्राहकों को  स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये     स्मार्टफोन दो कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसमें ग्लास ग्रीन और दूसरा ग्लास ब्लू है. मोबाइल फोन को आप 15 फरवरी दोपहर 12:00 बजे के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. 

सस्ते 5G फोन के फीचर्स

लावा ब्लेज 5G, 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले के साथ आता है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस मोबाइल फोन में आपको सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट लॉक दिया गया है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. लावा ब्लेज 5G के रियर साइड पर आपको 50 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

लावा ब्लेज 5 में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Standby मोड में 588 घंटों तक चल सकता है.

रियल मी 10 प्रो 5G हुआ लॉन्च 

इधर दूसरी तरफ, आज रियल ने अपना कोका कोला एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रियल मी ने रियल मी 10 प्रो 5G को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को 14 फरवरी दोपहर 12 बजे के बाद खरीद पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: romise Day पर कपल फोटो को लाइटिंग क्लिप से दीवार पर सजाएं, पुराने पल याद कर खुश हो जाएंगे पार्टनर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button