मनोरंजन

Shah Rukh Khan Action Scene From Jawan Leaked Online Actor Slow Motion Footage Of Fight Watch Here

Shah Rukh Khan Jawan: सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले. चार साल के लंबे गैप के बाद शाहरुख की साल 2023 में दो और फिल्में रिलीज होंगी. इन दिनों किंग खान अपनी नई फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं. इसकी रिलीज से पहले एक्टर का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसे ‘जवान’ का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.

दुश्मनों की पिटाई करते दिखे शाहरुख

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान वेयर हाउस में नजर आ रहे हैं और स्लो मोशन में लेदर बेल्ट से दुश्मनों की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो फिल्म जवान का है या नहीं, लेकिन एक्शन सीन्स देखकर फैंस का कहना है कि शाहरुख खान इस साल एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले हैं.

 

विजय सेतुपति से होगा शाहरुख का सामना

मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार हैं, जो इससे पहले साउथ की सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसमें विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, नयनतारा भी इसका हिस्सा हैं. साउथ के दोनों सितारे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन भी ‘जवान’ में कैमियो करेंगे, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया.

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान की फिल्म जवान इस साल जून के महीने में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें भी ‘पठान’ की तरह किंग खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान के पास एक और फिल्म है, जिसका टाइटल है ‘डंकी’. इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. ये मूवी इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें-सना खान को दिखती थीं जलती हुई कब्रें, इस वजह से एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button