जुर्म

Chennai Doctor After Tiff With Girlfriend Sets Rs 50 Lakh Mercedes Benz On Fire

CHENNAI News: कहा जाता है कि गुस्सा बर्बादी की निशानी होता है. गुस्सा आने पर व्यक्ति हमेशा नुकसान का काम ही करता है. तमिलनाडू के चेन्नई के कांचीपुरम से ऐसी ही एक खबर आई है. जहां गुस्से में आकर एक डॉक्टर ने अपनी 50 लाख की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

कांचीपुरम में गुरुवार की रात एक डॉक्टर (28) का अपनी प्रेमिका के साथ झगड़ा हो गया. जिस के बाद डॉक्टर ने अपनी मर्सिडीज बेंज कार को आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे खुले मैदान में हुई है. पुलिस ने कहा कि धर्मपुरी के रहने वाले कविन ने पिछले साल कांचीपुरम के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है.

मर्सिडीज में घुमाने के लिए डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड को किया था पिक

पुलिस ने बताया कि कॉलेज के समय से ही काव्या और कविन के बीच दोस्ती थी. काव्या तभी से उसकी प्रेमिका रही है. फिलहाल वो एक प्राइवेट क्लीनिक में काम करती है. गुरुवार की रात कविन ने अपनी 50 लाख की मर्सिडीज बेंज कार में काव्या को उसके घर से रिसीव किया था. जिसके बाद दोनों कांजीपुरम जिले के राजाकुलम में झील के पास सुनसान इलाके में गए थे.

पुलिस ने कविन को जमानत पर छोड़ा

पुलिस के अनुसार उन दोनों का वहां पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद कविन ने गुस्से में कार पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. गाड़ी में आग लगी देख राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और बचाव कर्मियों को फोन कर सूचना दी. कांचीपुरम पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने कविन को जमानत पर छोड़ दिया है. पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरह से जल गई है.

ये भी पढ़ें- 

क्या अनिल एंटनी की राह पर चल रहे हैं शशि थरूर, BBC डॉक्यूमेंट्री पर क्यों रखी पार्टी से अलग राय?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button