मनोरंजन

gadar 2 casting director pragg mehta tied knot to his long time partner ruhi mane shares wedding photos | ‘गदर 2’ के कास्टिंग डायरेक्टर ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज शेयर कर बोले

पराग मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रूही मने से शादी कर ली है. इंस्टाग्राम पर अपने खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए पराग ने एक लंबा कैप्शन लिखा है.

पराग मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रूही मने से शादी कर ली है. इंस्टाग्राम पर अपने खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए पराग ने एक लंबा कैप्शन लिखा है.

व्हाइट शेरवानी, गले में शॉल और सिर पर पगड़ी बांधे पराग मेहता दूल्हा बने खूब जच रहे थे.

व्हाइट शेरवानी, गले में शॉल और सिर पर पगड़ी बांधे पराग मेहता दूल्हा बने खूब जच रहे थे.

सुर्ख लाल रंग के जोड़े में उनकी दुल्हनिया बेहद प्यारी लग रही थीं.

सुर्ख लाल रंग के जोड़े में उनकी दुल्हनिया बेहद प्यारी लग रही थीं.

हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ा और हैवी ग्रीन जूलरी के साथ रूही ने अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया था.

हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ा और हैवी ग्रीन जूलरी के साथ रूही ने अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया था.

तस्वीरों में पराग मेहता अपनी दुल्हन पर प्यार लुटाते दिखाई दिए. वे दुल्हनिया के माथे पर किस करते दिखाई दिए.

तस्वीरों में पराग मेहता अपनी दुल्हन पर प्यार लुटाते दिखाई दिए. वे दुल्हनिया के माथे पर किस करते दिखाई दिए.

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए पराग ने लिखा- 'सालों का इंतजार और आखिरकार, आप जो खोजते हैं वो आप तक भी पहुंच जाता है. यकीन करें, डेडीकेट करें और प्यार करें. ये हमारे साथ हुआ और ये आपके लिए भी होगा. यहां हर किसी के लिए कोई न कोई है.'

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए पराग ने लिखा- ‘सालों का इंतजार और आखिरकार, आप जो खोजते हैं वो आप तक भी पहुंच जाता है. यकीन करें, डेडीकेट करें और प्यार करें. ये हमारे साथ हुआ और ये आपके लिए भी होगा. यहां हर किसी के लिए कोई न कोई है.’

पराग ने आगे लिखा- 'हमें प्रोत्साहित करने और हमारे बड़े दिन को यादगार बनाने के लिए हमारे अद्भुत परिवार और दोस्तों को बहुत शुक्रिया. आपका प्यार और एनर्जी हमारे लिए दुनिया है.'

पराग ने आगे लिखा- ‘हमें प्रोत्साहित करने और हमारे बड़े दिन को यादगार बनाने के लिए हमारे अद्भुत परिवार और दोस्तों को बहुत शुक्रिया. आपका प्यार और एनर्जी हमारे लिए दुनिया है.’

Published at : 27 Nov 2024 07:27 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button