खेल

South Africa Dean Elgar Signed Three Years Contract With County Cricket Team Essex

Dean Elgar Essex: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डीन एल्गर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ खेला. एल्गर ने अब एक दूसरी टीम को जॉइन कर लिया है. वे काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. एल्गर ने एसेक्स के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. टीम ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी शेयर की है.

डीन एल्गर का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 86 टेस्ट मुकाबलों में 5347 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन रहा है. एल्गर ने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला. वे अब एसेक्स के लिए खेलेंगे. एसेक्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”एसेक्स को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डीन एल्गर ने तीन साल की डील को साइन किया है.” 

गौरतलब है कि डीन एल्गर ने फर्स्ट क्लास मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी हाथ आजमाया है. एल्गर ने 245 मुकाबलों में 16676 रन बनाए हैं. इस दौरान 48 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान एल्गर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 रन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 56 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 141 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. एल्गर ने लिस्ट ए के 178 मैचों में 6164 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 57 विकेट लिए हैं. एल्गर ने 8 इंटरनेशनल वनडे मैच भी खेले हैं. 

 

यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB ने रिलीज़ कर दिया नायाब हीरा? स्टार ऑलराउंडर ने हासिल किया पांचवां बेस्ट बॉलिंग फिगर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button