एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराया ट्रक, किसी ने हटाया भी नही… सुबह उसी से टकराई कार, 2 की मौत | Kannauj news Agra Lucknow Expressway Car rammed into truck due to fog 2 youths died-stwma


क्षतिग्रस्त ट्रक में कार टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई
घने कोहरे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. कन्नौज जिले के तिर्वा थाना इलाके के पचोर गांव के पास एक्सप्रेस-वे के 186 कट पर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार क्षतिग्रस्त ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतक युवक बिहार के बताए जा रहे हैं.
हादसे की जानकारी पर पुलिस और यूपीड़ा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस और यूपीड़ा कर्मियों ने शवों को दुर्घनाग्रस्त कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई. घने कोहरे के कारण घटना घटित हुई. वहीं, हादसे में यूपीड़ा कर्मियों की लापरवाही भी एक कारण है.
रात में डिवाइडर से टकराया ट्रक, खड़े ट्रक में जा घुसी कार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कट नंबर 186 के पास देर रात एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था. वह रात से ही वहीं डिवाइडर पर सड़क किनारे खड़ा हुआ था. रविवार सुबह आगरा की ओर से तेज रफ्तार कार लखनऊ की ओर जा रही थी. कोहरा ज्यादा होने के कारण कार चालक खड़े ट्रक न देख सका और उसमे जा घुसा. हादसा इतना वीभत्स था कि कार में सवार अभिषेक आनंद और पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बिहार के मधेपुरा के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें
हादसे में यूपीडा के कर्मियों की भी लापरवाही
घटना के बाद दोनों के शवों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी में रखा गया जहां से उन्हें कन्नौज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे में यूपीडा के कर्मियों की भी लापरवाही सामने आई है. अगर समय रहते क्षतिग्रस्त ट्रक को एक्सप्रेस-वे से हटा दिया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लापरवाही के कारण जानलेवा हादसे हो रहे हैं. जैसे-जैसे कोहरा बढ़ता है एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह लोगों के लिए धीरे चलने के स्लोगन भी लगे रहते हैं. लापरवाही के चलते लोग तेज चलते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.