Imran khan revealed minissha lamba got purple bruises on her hand after shooting a physically assault scene

Imran Khan On Kidnap Scene: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से खूब शोहरत कमाई. हालांकि फिल्मों में उनका सिक्का ना चल सका. एक्टर लंबे समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन इस बीच वे अपने एक्टिंग और फिल्मों के काम करने के एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘किडनैप’ को लेकर बात की है और बताया है कि कैसे फिल्म का एक सीन करना उनके लिए काफी मुश्किल रहा.
यूट्यूब चैनल वी आर युवा के साथ एक इंटरव्यू में इमरान खान ने खुलासा किया कि एक सीन में कुछ ऐसा था कि एक्ट्रेस मिनिषा लांबा के हाथ पर निशान पड़ गए थे. एक्टर ने कहा- ‘किडनैप में एक ऐसा हिस्सा है जो मुझे बहुत अनकंफर्टेबल लगा. इसमें ‘मौसम’ नाम का एक रोमांटिक गाना है और उसके बाद का सीन यौन हिंसा का है.’
सीन शूट करना लगा था मुश्किल
इमरान ने आगे बताया- ‘इसमें किरदार एक्ट्रेस को वापस डेन में खींच लेता है और एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वो उसका यौन उत्पीड़न करने जा रहा है. ये उसी तरह से शुरू होता है और फिर वो रुक जाता है और पीछे हट जाता है. मुझे नहीं लगता कि वो सीन जरूरी था और सच कहूं तो मुझे ये बहुत ये शूट करना बहुत मुश्किल लगा.’
एक्ट्रेस के हाथ पर पड़ गए थे निशान
‘किडनैप’ एक्टर ने आगे कहा- ‘मैंने उस सीक्वेंस की शूटिंग में पूरा दिन बिताया और मैं उस शाम घर गया तो मैंने खुद को बहुत-बहुत परेशान पाया. मैं सो नहीं सका, मुझे उल्टी हो गई. मैं इसे अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल सका. अगली सुबह मैं मिनिषा के पास गया और उसकी बांहों पर गहरे बैंगनी रंग के घाव थे, जहां से मैंने उसे पकड़ा था और मैंने कहा कि ओह माय गॉड ये मैंने क्या किया है?’
सीन को लेकर ऐसा था मिनिषा का रिएक्शन
इमरान कहते हैं- ‘मैं उसके साथ बैठा और मैंने कहा कि मुझे उसके साथ इस बारे में बात करने की जरूरत है क्योंकि ये सब जिस तरह से हुआ उससे मैं अनकंफर्टेबल था. वो इस बारे में बहुत चिल थी. लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया इसके बारे में काफी हद तक ठीक लगा.’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 की ये हसीना साड़ी में छुड़ा देती है अच्छे अच्छों का पसीना! पतली कमर पर मर मिटते हैं फैंस