विश्व

Chinese Protestor Clashed With Police Over Demolisation Of Najiaying Mosque In Southwestern China Video Viral

China Mosque: चीन (China) के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित मुस्लिम बाहुल्य इलाके में शनिवार (27 मई) को स्थानीय जनता और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. इसके पीछे की वजह ये थी कि स्थानीय पुलिस इलाके में मौजूद सदियों पुरानी मस्जिद की गुंबददार छत को गिराने के लिए आई हुई थी. इसी को रोकने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई.

चीन में स्थानीय सरकार धार्मिक प्रथाओं पर नियंत्रण करना चाहती है. इसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी लगातार ऐसी कोशिश करते रहती है, जिसमें खासकर वहां रहने वालों मुस्लिम लोगों को नुकसान पहुंच सके.

झड़प से जुड़ा वीडियो
मस्जिद की गुंबददार छत को गिराने के लिए आई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प की एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस घटना से जुड़ी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शनिवार की सुबह नजियायिंग मस्जिद के गेट के पास पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो रही है. इस दौरान जनता के आक्रोश का पुलिस को सामना करना पड़ा.

आखिरकार पुलिस जनता के विरोध के दबाव में पीछे हट गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गेट के बाहर धरना दिया. द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ये घटना साल 2020 से जुड़े कोर्ट के फैसले से जुड़ी हुई है, जिसमें मस्जिद के बनाए गए कुछ हिस्सों को अवैध माना गया और उसे तोड़ने का आदेश दिया गया.
 
नाजियायिंग मस्जिद 13वीं शताब्दी का
नाजियायिंग मस्जिद का इतिहास बहुत पुराना है. इतिहासकारों के अनुसार इसे 13वीं शताब्दी में बनाया गया था. हाल के कुछ सालों में मस्जिद में कई तरह के काम हुए हैं, जिसमें इमारतों, चार मीनारों और एक गुंबददार छत को बनाया गया है.

मस्जिद के एक हिस्से को साल 2019 में संरक्षित सांस्कृतिक अवशेष के रूप में नामित किया गया था. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने हाल के दिनों में धार्मिक प्रथाओं पर अपने प्रतिबंधों को तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Viral News: 2000 साल पुरानी डरावनी ममी की नसों में है खून, इस रहस्‍य ने दुनिया को चौंकाया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button