मनोरंजन

Choreographer Dhanashree Verma And Cricketer Yuzvendra Singh Chahal getting divorce couple unfollow each other on Social Media | क्या धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल ले रहे हैं तलाक? जानें

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Divorce Rumors:फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह की शादीशुदा जिंदगी में  पिछले कुछ समय से अनबन के रूमर्स फैले हुए हैं. इस जोड़े ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी. अब अफवाहें फैल गई हैं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र सिंह चहल तलाक ले रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये रूमर्स क्यों फैले हैं.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र सिंह चहल के तलाक के रूमर्स क्यों फैले हैं?
क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. यूं तो युजी हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री को अनफॉलो कर दिया है और उनके साथ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.

हालांकि, उन्होंने अपने अकाउंट पर धनश्री के साथ एक तस्वीर रखी जो रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट की है. वहीं धनश्री ने भी युजी को अनफॉलो कर दिया है लेकिन उनके साथ तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं. इसके बाद अब रूमर्स फैल गए हैं कि कपल की शादीशुदा जिदंगी ठीक नहीं चल रही है और वे ये जोड़ी अब तलाक ले सकती हैं.

 


कैसे धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शुरू हुई थी लव स्टोरी? 
बता दें कि झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में, धनश्री से शो के होस्ट गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने युजवेंद्र के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा था. इसे लेकर कोरियोग्राफर ने खुलासा किया था कि ये तब शुरू हुई जब युजवेंद्र ने पहली बार लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए उनसे कॉन्टेक्ट किया था.

धनश्री ने खुलासा किया था, “लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. उसी दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और उन दिनों मैं डांस सिखाती थी और उन्होंने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के कॉन्टेक्ट किया था. मैं उन्हें सीखाने के लिए तैयार हो गई थी.” डांस सीखाते-सीखाते ये जोड़ी एक दूसरे के प्यार में दीवानी हो गई थी और फिर 2020 में इन्होंने शादी कर ली थी.

2023 में युजवेंद्र और धनश्री के बीच तलाक की अटकलें हुई थीं तेज
2023 में, युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें फैली थी. ये तब शुरू हुआ था जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के पीछे से सरनेम ‘चहल’ हटा दिया था. धनश्री ने ये सब युजवेंद्र की एक क्रिप्टिक आईजी स्टोरी शेयर करने के बाद किया था. दरअसल युजी ने अपनी स्टोरी में मेंशन किया था, ‘नई लाइफ लोड हो रही है.’इसके  बाद कपल के तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं. लेकिन युजवेंद्र ने एक नोट पोस्ट किया और सैपरेशन की खबर को अफवाह बताया था. क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से भी जिम्मेदार होने और धनश्री के साथ उनके रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर विश्वास न करने की रिक्वेस्ट की थी और लोगों से भी रूमर्स ना फैलाने के लिए कहा था.

 

ये भी पढ़ें:-बिकिनी पहन बीच पर की मस्ती, प्रिंयका चोपड़ा ने पति निक और बेटी संग खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, अब एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button