Aishwarya Rai wished Amitabh Bachchan on his birthday shared a lovely picture of Big B with Aaradhya Amidst rumors of divorce with Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai Birthday Post For Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सदी के महानायक को दुनिया भर के फैंस और तमाम सेलेब्स ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. वहीं अभिषेक बच्चन संग तलाक के रूमर्स के बीच ऐश्वर्या राय बच्च ने भी अपने ससुर और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बर्थडे विश किया. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बच्चन फैमिली से अनबन की खबरों पर भी विराम लगा दिया.
ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन को किया बर्थडे विश
अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बी संग आराध्या की प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “ हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी, भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दे.”फोटो में, सफेद हुडी पहने अमिताभ बच्चन और फ्लावर प्रिंट का फ्रॉक पहने हुए आराध्या नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बिग बी अपनी पोती को गले गलाए हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐश्वर्या की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
क्यों फैली ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की अफवाहें
बता दें कि ऐश्वर्या राय की अमिताभ बच्चन को की गई बर्थडे पोस्ट ऐसे समय में आई है जब बच्चन परिवार में तनाव के बारे में अफवाहें फैली हुई हैं. खासकर तब जब ऐश्वर्या को हाल ही में कई पब्लिक इवेंट के दौरान परिवार के साथ नहीं देखा गया था. खासतौर पर जुलाई 2023 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग से पहुंचीं थीं जबकि अभिषेक, अमिताभ, जया और श्वेता बच्चन एक साथ दिखे, जिससे बच्चन फैमिली के बहू ऐश्वर्या संग झगड़े के रूमर्स फैल गए थे. हालांकि अब ऐश्वर्या की इस पोस्ट के बाद लग रहा है कि उनके और बच्चन फैमिली के बीच कोई तनाव नहीं है. वहीं ऐश्वर्या की इस पोस्ट के बाद फैंस भी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-Jigara Box Office Collection Day 1: आलिया की ‘जिगरा’ का नहीं दिखा दम, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई