खेल

IPL 2024 Abhishek Sharma Riyan Parag and Mayank Yadav these three India’s future superstar Indian Premier League

IPL 2024 Three Superstar: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) से अब तक कई ऐसे क्रिकेटर निकल चुके हैं, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेल खूब नाम कमाया. हर सीज़न कुछ ऐसे क्रिकेटर्स ज़रूर दिख जा जाते हैं, जिनका फ्यूचर काफी ब्राइट दिखता है. इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी दिख रहे हैं, जिनका भविष्य काफी उज्ज्वल माना जा रहा है. लेकिन हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका निकट भविष्य में भारत के लिए खेलना लगभग तय है. 

इन तीन खिलाड़ियों में बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव शामिल हैं. भविषय में जब इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा तो अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल टी20 टीम के ओपनर होंगे. रियान पराग नंबर चार पर खेलते दिखेंगे और मयंक तेज़ तर्रार गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को बोल्ड कर रहे होंगे. 

1- अभिषेक शर्मा

इस सीज़न सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर में खेल रहे अभिषेक शर्मा ने खूब प्रभावित किया है. अभिषेक ने 4 मैचों में अब तक 217.56 के शानदार स्ट्राइक रेट से 161 रन बना लिए हैं. चेन्नई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अभिषेक ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

2- रियान पराग 

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने इस सीज़न के ज़रिए ज़ोरदार वापसी की है. पिछले कुछ सालों में रियान लगभग फ्लॉप दिखे थे, जिसके बाद उन्हें खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. लेकिन आईपीएल 2024 में रियान बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं. वह लगातार ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. 

3- मयंक यादव 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने अपनी तेज़ी से जो सुर्खियां बटोरी हैं, वो वाकई देखने लायक हैं. मयंक ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार पर बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने सबसे तेज़ गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. मयंक ने सिर्फ स्पीड से नहीं बल्कि अपनी सटीक लाइन लेंथ से भी लुभाया है. 

 

ये भी पढ़ें…

Imran Tahir: टॉयलेट साफ करने से लेकर दिग्गज स्पिनर बनने तक, इमरान ताहिर की कहानी भिगो देंगी आपकी आंखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button