मनोरंजन

Chunky Pandey touches Salman Khan feet demanded to work in his film

Chunky Pandey Touches Salman khan Feet: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान के साथ कई हसीनाओं ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. वहीं सलमान की मदद के चलते कई एक्टर्स का भी बॉलीवुड में डेब्यू हुआ और कई एक्टर्स को सलमान की सिफारिश पर काम भी मिला.

सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी चर्चा में रहते हैं. कई एक्टर्स ने काम की कमी के दौरान सलमान से मदद की गुहार लगाई है. वहीं चर्चित एक्टर चंकी पांडे तो सलमान से एक डिमांड करते हुए उनके पैरों में ही गिर गए थे. चंकी ने सलमान खान से ये भी कहा था कि, तू मेरी लाइफ बना सकता है

चंकी पांडे ने छुए थे सलमान खान के पैर

सोनी टीवी के मंच पर एक बार सलमान खान और चंकी पांडे साथ मौजदू थे. तब सलमान खान से बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा था कि, तू मेरी लाइफ बना सकता है यार. तू मुझे 2060 में भी डेट दे दें. फिर सलमान ने कहा 2060. इस पर चंकी पांडे ने कहा था हां चलेगा, चलेगा.


इसके आगे चंकी ने कहा था कि प्लीज सलमान, कुछ भी कर लें मैं तेरे पैर छू लेता हूं. कुछ भी कर लें बस मेरी फिल्म कर दें. इसके बाद सलमान खान ने कहा था कि, सीरियसली आप मेरे पैर छूओगे. इस पर चंकी पांडे ने कहा था कि, मैं अभी कैमरा के सामने तेरे पैर छुऊंगा. सलमान हंसते हुए कहते हैं सीरियसली. तब ही चंकी सलमान के पैर छू लेते हैं. फिर चंकी कहते हैं कि, कर ले मेरी फिल्म कर ले.

इन शानदार फिल्मों में नजर आए चंकी

चंकी पांडे लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. हालांकि उन्हें अपने समकालीन एक्टर्स की तरह स्टारडम हासिल नहीं हो पाया. हालांकि वे साइड रोल में लगातार फिल्मों में नजर आते रहे हैं. चंकी ने अपने करियर में ‘आंखे’, ‘पाप की दुनिया’, ‘घर का चिराग’, ‘नाकाबंदी’, ‘विश्वात्मा’, ‘जहरीले’, ‘रुपया दस करोड़’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘लुटेरे’ सहित कई फिल्मों में काम किया है.

सलमान खान का वर्कफ्रंट 

सलमान खान के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो सलमान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘दबंग 4’, ‘बब्बर शेर’ और ‘सिकंदर’ शामिल है.

यह भी पढ़े: जब सलमान खान ने कहा- मेरी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है, फिर लिया था इस मशहूर एक्ट्रेस का नाम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button