खेल

IND Vs NZ Shreyas Iyer Medal For Best Fielder In Dharamshala Against New Zealand World Cup 2023

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. उसने विश्व कप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. अय्यर ने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने एक शानदार कैच लपका था. अय्यर को इसी वजह से बेस्ट फील्डर के लिए मेडल मिला. टीम इंडिया ने खास अंदाज में अय्यर तक मेडल पहुंचाया. टीम के सपोर्ट स्टाफ ने स्पाइडर कैमरे से मेडल को ग्राउंड तक पहुंचाया था.

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बार बेस्ट फील्डर का मेडल मैदान पर मिलेगा. इसके लिए सभी खिलाड़ी बाहर पहुंच गए. इसी दौरान स्पाइडर कैमरे से मेडल लाया गया. रवींद्र जडेजा ने अय्यर को मेडल पहनाया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की.

सपोर्ट स्टाफ ने इससे पहले बेस्ट फील्डर की घोषणा मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए की थी. टीम इंडिया ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए मेडल देने की परंपरा शुरू की है. बता दें कि न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड से पहले इन टीमों ने पूरा नहीं होने दिया कोहली शतक, 8 बार सेंचुरी के करीब पहुंचकर हुए आउट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button