उत्तर प्रदेशभारत

CM योगी के आदेश का भी असर नहीं, UP में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली | up azamgarh farmers are burning stubble in field how to control air pollution stwas

CM योगी के आदेश का भी असर नहीं, UP में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली

खेतों में पराली जलाते किसान.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के फरमान के बावजूद भी प्रदेश में पराली जलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में आजमगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल में तेजी से पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है. साथ-साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

जहां एक तरफ सरकार की मंशा है कि पराली किसी भी हालत में न जलाई जाए, जिससे प्रदूषण को रोका जा सके, लेकिन अधिकारी हैं कि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल हैं. आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के पिपरी गांव से भी पराली जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल एसडीएम बुढ़नपुर फुल एक्शन में दिख रहे हैं.

किसी भी हाल में कोई पराली जलाता न मिले- SDM

एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि सरकार की साफ-साफ मंशा है कि किसी भी हालत में पराली को खेतों में न जलाएं. इसके क्रम में सभी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग करके समन्वय स्थापित करते हुए सभी लोगों को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी हाल में पराली को न जलाया जाए.

ब्लॉक स्तर पर की जा रही मॉनिटरिंग

एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या ने TV9 भारतवर्ष से बताया कि जो लोग भी पराली जला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दो लोगों को चिन्हित किया गया है. इसमें हम जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे. हमने मॉनिटरिंग के लिए सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि इसकी जांच लगातार करें और कहीं पर भी अगर कोई पराली जलाता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button