CM Mamata Banarjee Talks MK Stalin Over Opposition CM Meeting For Governor Lok Sabha Election 2024

Mamata Banarjee Talks MK Stalin: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नीतीश कुमार सहित कई नेता विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीएमके के चीफ और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से फोन पर बुधवार (19 अप्रैल) को बात की.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुख्य बनर्जी ने सीएम स्टालिन से बात करते हुए तमिनलाडु विधानसभा के पारित विधेयकों को मंजूरी देने के लिए राज्यपालों के लिए समय सीमा तय करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों की बैठक कराने के लिए बोलते हुए कहा कि इसमें हमें अपने अगले कदम को लेकर चर्चा करेंगे.
राज्यपालों के लिए समय सीमा तय करने के प्रस्ताव का अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम पिनाराई विजयन भी समर्थन कर चुके हैं.