टेक्नोलॉजी

Cococola Soon May Launch Its New Smartphone May Look Like Realme 10 4g Says Report

बेवरेज ब्रांड कोकाकोला दुनिया भर में फेमस है. आप सभी ने कभी न कभी कोका कोला जरूर पी होगी. विशेषकर गर्मियों में कहीं अगर आप सफर करते हैं तो सबसे पहले आपके या लोगों के दिमाग में बेवरेज के तौर पर कोका कोला का नाम आता है. क्या आपने कभी सोचा था कि जिस कंपनी की कोल्ड ड्रिंक आप पीते हैं कभी उसका स्मार्टफोन भी चला पाएंगे? शायद नहीं, क्योंकि कभी किसी कंपनी ने ऐसा किया ही नहीं.

लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे चीजें भी बदल रही हैं और ऐसा कुछ देखने और सुनने को मिल रहा जो पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा ही कुछ अब कोकाकोला करने जा रही है. बहुत जल्द आप कोकाकोला ब्रांड का स्मार्टफोन चला पाएंगे. जी हां, कंपनी एक स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने वाली है जिसके बाद आप कोकाकोला का स्मार्टफोन यूज कर पाएंगे. 

live reels News Reels

कोकाकोला के नए फोन के बारे में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें फोन के बैक का डिजाइन दिखाया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी इस साल मार्च में इस फोन को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी ने किस स्मार्टफोन कंपनी के साथ कोलैबोरेट किया है लेकिन जो तस्वीर टिप्स्टर मुकुल शर्मा के द्वारा शेयर की गई है उसके मुताबिक, ये डिजाइन हुबहू रियल मी 10 4G से मिल रहा है. लेकिन ये कहना अभी जल्दबाजी होगा कि कोका कोला ने इसी कंपनी के साथ समझौता किया है.

कोका कोला के फोन में मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स

कोका कोला का फोन रेड कलर का होगा. क्योंकि तस्वीर में जो फोन दिख रहा है वह रियल मी 10 4G से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है इसलिए इस फोन में 6.5 इंच की FHD प्लस AMOLED  स्क्रीन मिल सकती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर के साथ आता है. रियल मी 10 4जी में डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 5000 एमएच की बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: पोको ने इस मशहूर क्रिकेटर को चुना अपना ब्रांड एंबेसडर, रीयलमी के केएल राहुल तो वीवो के हैं कोहली



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button