भारत

Vishwa Hindu Parishad And Bajrang Dal Protested Against Film Pathaan At Alpha One Mall In Ahmedabad

Ahmedabad Pathaan Movie Protest: विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार (4 जनवरी) को अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके के अल्फा वन मॉल में पठान फिल्म का विरोध किया. जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की तस्वीरों को नुकसान पहुंचाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

हंगामे के समय मॉल में अन्य लोग भी मौजूद थे जो पूरे मामले से सहम गए. पुलिस फिलहाल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. फिल्म पठान को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा गया है. 

फिल्म पठान को लेकर विरोध

बीते महीने में मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. राज्य के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से “आपत्तिजनक दृश्यों” और भगवा वेशभूषा के उपयोग पर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था. वीर शिवाजी समूह के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर शाहरुख खान के पुतले जलाए थे. उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि बेशरम रंग गाने से हिंदू समुदाय नाराज है. 

‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर हो रहा हंगामा

पठान (Pathaan) फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ हाल ही में रिलीज किया गया था. ये गाना जल्द ही चर्चा का विषय बन गया. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की पोशाक के रंग पर अपनी भड़ास निकाली और इसे “सुधारने” की मांग की. मिश्रा ने कहा कि अगर गाने के कुछ दृश्यों में सुधार नहीं किया गया तो सरकार इस बात पर विचार करेगी कि राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग के बारे में क्या किया जाए. फिल्म को लेकर कई अन्य राज्यों में भी विरोध किया जा रहा है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- 

Covid-19: पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के 4 केस मिले, सभी आए थे अमेरिका से

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button