Rinku Singh propose Nitish Rana Watch Funny video Kolkata Knight Riders KKR

Rinku Singh Propose Nitish Rana: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचनी वाली पहली टीम बनी थी. केकेआर ने अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. टीम ने 13 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 9 में जीत दर्ज की है. इन सबके बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा को ‘प्रपोज़’ करते हुए दिख रहे हैं.
रिंकू के नितीश को प्रपोज़ करने की वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में रिंकू और नितीश फ्लाइट के अंदर नज़र आ रहे हैं. वीडियो में नितीण राणा में बताया, “मैंने इसको (रिंकू सिंह) बोला कि एक वीडियो शूट करते हैं. वीडियो में मैं लड़की हूं और तुम आकर मुझे ‘प्रपोज़’ करो. मैं आपका स्टाइल देखना चाहता हूं.” नितीश के इतना बोलने पर ही रिंकू मुंह दबाकर हंसने लगते हैं.
फिर नितीश ने अपने मोबाइल में वो वीडियो दिखाया जिसमें रिंकू ने उन्हें ‘प्रपोज़’ किया था. वीडियो में दिखाई दिया कि रिंकू ने नितीश को बड़े ही गज़ब ढंग से प्रपोज़ किया. वीडियो में रिंकू ने कहा, “हाए बेबी, आई प्रपो़ज यू.” अपनी वीडियो देखने के बाद खुद रिंकू भी ज़ोर से हंसने लगते हैं. रिंकू को हंसता हुआ देख नितीश राणा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 15, 2024
रिंकू और नितीश के लिए अच्छा नहीं गुज़रा आईपीएल 2024
गौरतलब है कि रिंकू सिंह और नितीश राणा के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गुज़रा. एक तरफ रिंकू सिंह बल्लेबाज़ी में बहुत ज़्यादा कुछ खास नहीं कर सके, तो दूसरी तरफ नितीश को इंजरी ने परेशान किया. नितीश इंजरी के चलते ज़्यादातर मैचों से बाहर रहे.
आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह: रिंकू ने टूर्नामेंट में अब तक 18.67 की औसत और 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 26 रनों का रहा.
आईपीएल 2024 में नितीश राणा: पिछले सीज़न श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता की कप्तानी करने वाले नितीश राणा को इस सीज़न इंजरी ने परेशान किया, जिसके चलते वह अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेल सके. नितीश ने 2 मैचों में 42 रन बनाए.
ये भी पढ़ें…
IPL 2024: प्लेऑफ से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए गुड न्यूज! पूरी तरह फिट हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज