भारत

Congress Mallikarjun Kharge Slams Narendra Modi On Year Of 2022

Congress Vs BJP: साल 2022 खत्म हो रहा है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि मोदी सरकार ने 2022 में क्या किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (29 दिसंबर) को महंगाई का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2022 लोगों के लिए अद्भुत नहीं, बल्कि कष्टप्रद साल रहा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, एक साल में गैस सिलिंडर 200 रुपये महंगा हुआ. दूध के दाम औसतन 10 रुपये बढ़े हैं. अरहर की दाल 10 रुपये महंगी हुई. खाद्य तेल 15-20 रुपये तक महंगा हुआ. आटे के दाम 25 प्रतिशत तक बढ़े. यह Wonderful Year (अद्भुत साल) नहीं था. आम इंसान की रसोई के लिए ”Distressful Year”कष्टप्रद साल था.’’

पीएम मोदी ने 2022 कैसा बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार (25 दिसंबर) को हुए ‘मन की बात’ में उन्होंने कहा था कि 2022 कई मायने में बहुत ही प्रेरक और अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नई रफ्तार पकड़ी और सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किए.

live reels News Reels

क्या दावा किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि साल 2022 एक और कारण से हमेशा याद किया जाएगा. ये है, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार. देश के लोगों ने एकता और एकजुटता को celebrate करने के लिए भी कई अद्भुत आयोजन किए.

आगे उन्होंने कहा कि 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है. अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है. वो पल थे हर देशवासी के रौंगटे खड़े हो जाते थे. आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया.

यह भी पढ़ें- Pragya Thakur Controversial Statement: कैसे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहीं प्रज्ञा ठाकुर, जानें कब-कब दिए विवादित बयान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button