टेक्नोलॉजी

How to apply parental control on youtube for kids to avoid watching vulgar videos tech tips

Parental Control on Youtube: करोड़ों लोग हर दिन यूट्यूब यूज करते हैं. एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस ऐप पर आपको हर तरह का कंटेंट मिल जाता. लेकिन कई बार लोग ऐसे वीडियोज भी सर्च कर लेते हैं, जिससे बाद में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे गंदे वीडियोज सर्च फीड में भी दिख जाता है, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों या बच्चों को फोन देने से कतराते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से इसे बंद कर सकते हैं और बच्चों को अपना फोन भी दे सकते हैं. 

सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का ऐप खोलना है. इसके बाद अपने प्रोफाइल पर चले जाना है और आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है. इसके बाद आपको जनरल पर क्लिक करना है. इसके बाद जब आप थोड़ा सा Scroll करेंगे तो आपको Restricted Mode का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां आपको सामने एक बटन दिख जाएगा, उसे आपको ऑन कर लेना है. बटन ऑन करते ही आपको अप्लाई पर क्लिक करना है. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपके यूट्यूब फीड पर गंदे वीडियोज आने बंद हो जाएंगे और आप अपने बच्चों को भी अपना फोन दे पाएंगे. 

Youtube Parental Control: यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियोज, बच्चों को फोन देने से पहले कर लीजिए ये काम

कैसे ऑन करें सब टाइटल?

कई बार हम ऐसे वीडियोज देखते हैं, जिससे हमें भाषा समझने में दिक्कत होती है. लेकिन यूट्यूब पर आप सब टाइटल ऑन कर के भी अपनी भाषा में उस वीडियो को समझ सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा. जब भी आप यूट्यूब वीडियो प्ले करेंगे तो आपको CC का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे ऑन कर आप वीडियो के नीचे बहुत आसानी से टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं और आपको वीडियो का कंटेंट देखने में भी कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

First Mobile Phone: 10 घंटे तक चार्जिंग, सिर्फ एक घंटे बात, दुनिया को करीब लाने वाला पहला मोबाइल फोन कैसा था?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button