विश्व

US F 35 Fighter Jet Reported Missing By Authorities After Pilot Ejects During Mishap

US F-35 Jet News: अमेरिकी सेना का एक लड़ाकू विमान F-35 गायब हो गया है, जिसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो विमान लापता हुआ है वह एफ-35 फाइटर जेट है. इसे दुनिया का सबसे आधुनिक और अमेरिका का पहला स्टील्थ फाइटर जेट विमान कहा जाता है. यह विमान छिपकर मिशन को पूरा करने में सक्षम है. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सैन्य अधिकारी लापता F-35 जेट की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दक्षिण कैरोलिना के नॉर्थ चार्ल्‍सटन एयरबेस से टेकऑफ करने के बाद से ही इसका कुछ पता नहीं लग रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर, विमान उड़ रहा था इसी दौरान ऐसी खराबी आ गई कि पायलट को इजेक्ट करना पड़ा. दावा किया जा रहा है कि लड़ाकू विमान कही गिर गया है. हालांकि कहां गिरा है इसके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में एफ-35 फाइटर जेट का पता लगाने के लिए स्‍थानीय जनता से मदद मांगी गई है. 

पायलट ने विमान से कूदकर बचाई जान 

रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार पायलट, जिसने हादसे से पहले कूदकर अपनी जान बचाई है. उसकी हालत स्थिर है और फिलहाल अस्‍पताल में उनका इलाज जारी है. विमान के गायब होने पर अमेरिका की चिंता यह है कि विमान के पुर्जे कहीं अमेरिका के दुश्मन देशों के हाथ न लग जाएं.  ऐसे में विमान को लेकर खोज अभियान व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है. 

नागरिकों से मांगी गई मदद 

जेट के बारे में जानकारी देने के लिए नंबर जारी किया गया है. साथ ही जेबी चार्ल्सटन बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर से संपर्क करने का आग्रह किया गया है. ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन ने एक ट्विट में लिखा है, “यदि आपके पास कोई जानकारी है, तो कृपया बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर को कॉल करें. ” बेस के अधिकारी चार्ल्सटन शहर के उत्तर में दो झीलों के आसपास इसकी तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही दक्षिण कैरोलिना के न्‍याय विभाग का एक हेलीकॉप्टर भी तलाश में जुटा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ‘ड्रैगन’, चीन के 103 लड़ाकू विमान 24 घंटे के अंदर दिखे ताइवान हवाई सीमा के पास, मचा हड़कंप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button