Paris Olympics 2024 Most 5 Gorgeous Female Athletes Alica Schmidt Sha Carri Richardson


अलीका श्मिट अलीका श्मिट को “द वर्ल्ड्स सेक्सीएस्ट एथलीट” के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने लुक और एथलेटिकिज्म से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनकी नीली आंखें और फिटनेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

कीली हॉजकिंसन कीली हॉजकिंसन सिर्फ 22 साल की हैं. वे ट्रैक और फील्ड में 800 मीटर फाइनल को सिर्फ 56.72 सेकंड में पूरा करके 12 साल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गईं. हॉजकिंसन ने अपने लैवेंडर रंग के नाखूनों से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. यह लैवेंडर आर्ट सिल्वी मैकमिलन और नाइकी के सहयोग से बनाया गया था.

शा’कैरी रिचर्डसन ट्रैक और फील्ड की स्टार शा’कैरी रिचर्डसन अपने शानदार नेल आर्ट के लिए जानी जाती हैं. पेरिस 2024 ओलंपिक्स में उन्होंने गोल्ड से जड़ी हुई नेल्स से सबको हैरान कर दिया था. उनकी नेल्स पर टाइगर की डिजाइन थी, जिसे सोफिया किनाया हॉग ने खासतौर पर उनके लिए बनाया था.

सुनीसा ली अमेरिकी जिमनास्ट सुनीसा ली ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी पर जादू कर दिया. उन्होंने 2020 में ऑल-अराउंड गोल्ड और अनइवन बार में कांस्य पदक जीता. 2024 में, उन्होंने फिर से ऑल-अराउंड और अनइवन बार में कांस्य पदक जीता. उनकी खूबसूरती की चर्चा तब हुई जब उन्होंने टोक्यो 2020 में गोल्ड जीतने के बाद अपने फोन केस से लिपस्टिक ठीक की थी.

लुआना अलोंसो पराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो, जिन्हें उनकी खूबसूरती के कारण ओलंपिक विलेज से हटाए जाने की खबर आई थी. उन्होंने इस पर सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि, उन्होंने घोषणा की कि वो प्रतिस्पर्धी तैराकी से संन्यास ले रही हैं.
Published at : 11 Aug 2024 10:20 AM (IST)