Couple Blackmailed By Installing Hidden Cameras In Hotel Room In Dwarka Delhi Police Arrests Four Accused ANN

Couple Blackmailed Case: दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल में कथित तौर पर खुफिया कैमरे लगाकर कपल्स को ब्लैकमेल किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि खुफिया कैमरों के जरिये कपल्स के निजी पलों को कैद किया जा रहा था और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम की मांग की जा रही थी.
एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में दिनेश, अंकुर और विजय नाम के तीन आरोपियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दिनेश और अंकुर नाम के कर्मचारी खुफिया कैमरों के जरिये होटल में आने वाले गेस्ट का वीडियो बनाते थे. इसके बाद इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था.
आरोपियों ने बताया अपनी करतूत का कारण
पूछताछ के दौरान दिनेश और अंकुर ने अपने तीसरे साथी विजय के नाम का खुलासा किया. आरोपियों ने बताया कि विजय हापुड़ में रहकर सिम इकट्ठा करने और धमकाने के काम को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक विजय भी पहले होटल में ही काम करता था. आरोपियों ने बताया कि वे कम सैलरी के चलते परेशान थे इसलिए ब्लैकमेल कर उगाही का रास्ता अपना लिया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी बड़े रैकेट के तहत अन्य होटलों में तो इस तरह का काम नहीं हो रहा है.
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने दी ये जानकारी
पूरे मामले को लेकर द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने जानकारी साझा की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक पीड़ित ने साइबर टीम को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके निजी पलों का वीडियो बनाकर उससे इंस्टाग्राम पर पांच लाख रुपये की मांग की गई. धमकी मिली थी कि रकम न मिलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस ने छापा मारा और दो लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया. दिनेश और अंकुर के माध्यम से पुलिस विजय तक पहुंची. तीनों इसी होटल में काम करते थे. विजय ने कुछ दिनों पहले ही नौकरी छोड़कर अंकुर और दिनेश की नौकरी लगवाई थी. कम सैलरी से दोनों परेशान थे, जिसके चलते आरोपियों ने इस तरह पैसे हथियाने की सोची.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमारी ओर से पूछताछ जारी है. मामले में और कौन से लोग शामिल हैं, क्या कोई और रैकेट चल रहा है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ”होटल का कोई और स्टाफ इसमें शामिल नहीं है. होटल के मैनेजर का भी नाम अब तक इसमें सामने नहीं आया है. हमारी ओर से जांच पड़ताल जारी है. मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है.”
यह भी पढ़ें- New Rule For Online Gaming: सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम प्रतिबंधित, सरकार ने जारी किए नए नियम