लाइफस्टाइल

Couple Immersed In Love Kissed For 4 Minutes 36 Second Under Water Name Recorded In Guinness World Record

Under Water Kissing Record: प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास मौका होता है, इस मौके को दो प्यार करने वाले लोग, कुछ अनोखा, नया और रोमांटिक तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं,कुछ लोग रोमांटिक डिनर करते हैं, तो कुछ कहीं दूर जाकर वेकेशन एन्जॉय करते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के रहने वाले एक कपल ने वैलेंटाइन डे ऐसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ही शामिल हो गया.दरअसल इस कपल ने एक स्विमिंग पूल में पानी के अंदर कुल 4 मिनट 6 सेकंड तक एक दूसरे को किस किया.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसकी एक क्लिप अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.


पेशे से गोताखोर हैं कपल

इसका कपल का नाम माइलेस क्लॉटीयर और बेथ नीएले है, माइलेस कनाडा की रहने वाली हैं, जबकि बेथ साउथ अफ्रीका के हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ये कपल शादीशुदा नहीं है, हालांकि इन्होंने पहले ही सगाई कर रखी है. कपल की करीब डेढ़ साल की एक बेटी भी है, जिसके साथ ही कपल दक्षिण अफ्रीका में सेटल्ड है, कपल ने किस करने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड मालदीव में बनाया है.दोनों पेशे से गोताखोर हैं.बेथ चार बार की साउथ अफ्रीकन फ्रीडाइव चैंपियन हैं. उसने कई दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय स्वतंत्रता रिकॉर्ड और अफ्रीकी महाद्वीपीय रिकॉर्ड भी बनाए हैं.रिपोर्ट की मानें तो कपल के लिए इस तरह का रिकॉर्ड बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसके लिए पहले उन्हें बार वॉर्मअप करना पड़ा, उन्होंने तीन बार कोशिश की तब जाकर इस में सफल हो पाए.कपल ने पानी के अंदर सबसे लंबे समय तक किस लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

पानी में 4 मिनट 6 सेकेंड तक किया किस

बता दें कि बीते दिन यह कपल मालदीप घूमने आए थे, यहां लक्स साउथ एरी एटोल रिसॉर्ट में रुके थे,जहां यह कार्यक्रम हुआ. इन्होंने 7:30 बजे कोशिश शुरू की.पहले कुछ देर तक ब्रीद होल्ड वार्मअप, फिर 3- 3 मिनट के 2 ट्रायल के बाद वो सफल हुए. उन्होंने सांस रोक कर 4 मिनट तक किस किया. वहीं माइलेस और बेथ से पहले पानी के अंदर सबसे ज्यादा वक्त तक किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इटली के एक टीवी शो  शो देई के नाम पर दर्ज था, उन्होंने कुल 3 मिनट 24 सेकंड तक किस किया था, लेकिन माइलेस और बेथ उन दोनों से काफी आगे निकल गए.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अब गुलाब नहीं कंडोम खरीद रहे हैं लोग, बिक्री में 30 परसेंट का उछाल! गजब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button