Court Extends Judicial Custody Of Manish Sisodia By 14 Days In CBI Delhi Excise Policy Case ANN

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर VC के जरिए कोर्ट में पेश किया. मामले में सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी भी जारी है और अहम मोड़ पर हैं.
हालांकि अभी 22 मार्च तक वो ईडी की हिरासत में हैं. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की रिमांड 22 मार्च तक के लिए ईडी को दे दी थी. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि उपराज्यपाल ने जब इस मामले की शिकायत की थी तो मनीष ने अपना फोन बदल लिया था लेकिन एजेंसी ने उनके मोबाइल डेटा को फिर निकाल लिया है. अब एजेंसी उनके मोबाइल और ईमेल से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है और अभी मनीष से सवाल पूछने हैं.