भारत

COVID19 Working Group Chairman Dr NK Arora On Omicron Variant In India

Omicron Variant In India: चीन में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारत पर भी महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (9 जनवरी) को बताया कि देश में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट की उपस्थिति का पता चला है. इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, “भारत में हम जो ओमिक्रोन वेरिएंट देख रहे हैं, उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में भी देखा जा सकता है.” उन्होंने कहा, “देश में यहां वायरस बहुत है, लेकिन इसकी सर्कुलेटिंग (प्रसार) नहीं रही है. डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया, “हमने अपनी जीनोमिक निगरानी बढ़ा दी है और एयरपोर्ट स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.”

‘सीवेज से भी सैंपल लेकर जांच की गई’

डॉ अरोड़ा ने कहा, “हमने जो कुछ पाया है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कोई नया वेरिएंट मिल रहा है.” उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमने यहां तक कि सीवेज का नमूना भी लिया है लेकिन हमें आने वाले सप्ताह में कोई नया वेरिएंट या महामारी के प्रसार की संभावना नहीं दिख रही है. भारत में हम जो ओमिक्रोन वेरिएंट देख रहे हैं, उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में भी देखा जा सकता है.”

news reels

ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट मिले

इससे पहले सरकार ने देश में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट होने की बात कही थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था, “324 कोविड पॉजिटिव सैंपल की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट मिले हैं. ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 और XBB से लेकर BQ.1 समेत अन्य सभी सब-वेरिएंट हवा में फैल रहे हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि इन वेरिएंट की मौजूदगी से कोरोना मामलों या कोविड डेथ रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ है.” 

पॉजिटिविटी रेट पर लगाम है

महामारी के संक्रमण की दर पर अभी लगाम लगी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “जिन क्षेत्रों में इन वेरिएंट का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है.” ये सैंपल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से लिए गए थे. बयान में कहा गया कि 50 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में XBB (11), BQ1.1 (12) और BF7.4.1 (1) वेरिएंट पाए गए. सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी.

ये भी पढ़ें-

Shraddha Murder Accused: जेल में कानून की किताब पढ़ना चाहता है आरोपी आफताब, ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिनों के लिए बढ़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button