Crazxy Box Office Collection Day 1 Sohum Shah Film First Day Opening Day Collection Amid Chhaava | Crazxy Box Office Collection Day 1: ‘छावा’ के आगे ‘क्रेजी’ की फीकी रही शुरुआत, पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म, जानें

Crazxy Box Office Collection Day 1: सोहम शाह ने अपनी 2018 की फिल्म ‘तुम्बाड’ के बाद खुद को एक बहुत टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है. वहीं उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रेजी’ को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले थे. लेकिन ‘क्रेजी’ का शुरुआती दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘क्रेजी’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘क्रेजी’ ने ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन?
‘क्रेजी’ को गिरिश कोहली ने लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है. इस फिल्म में वन मैन आर्मी सोहम शाह की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी को भी खूब सराहा जा रहा है. ‘क्रेजी’ में सस्पेंस और थ्रिलर की फिल डोज है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है. दरअसल ‘क्रेजी’ को टिकट खिड़की पर पिछले दो हफ्तों से राज कर रही छावा से मुकाबला करना पड़ा है. छावा सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है ऐसे में ‘क्रेजी’ विक्की कौशल स्टारर फिल्म के आगे दम नहीं दिखा पाई है. वहीं अब सोहम शाह की फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रेजी’ ने रिलीज के पहले दिन 90 लाख की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
‘क्रेजी’ क्या वसूल पाएगी बजट
‘क्रेजी’ की शुरुआत ठंडी रही है. हालांकि इसे क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है, लेकिन छावा से मुकाबला फिल्म के लिए भारी पड़ गया है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘क्रेजी’ 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. ऐसे में इसकी फीकी ओपनिंग को देखते हुए इसके लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल लग रहा है. वैसे मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार को ‘क्रेजी’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2025? कौन होगा होस्ट? यहां एक क्लिक में जानें सब