Crazxy Box Office Collection Day 4 sohum shah film earn very less on monday

Crazxy Box Office Collection Day 4: सोहम शाह हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उनकी फिल्म क्रेजी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सस्पेंस थ्रिलर क्रेजी को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए उसका अच्छा कलेक्शन करना बहुत जरुरी होता है. मगर क्रेजी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब साबित नहीं हो रही है. वीकेंड पर फिल्म ने ठीक कमाई की थी मगर मंडे को इसका बुरा हाल हो गया है.
सोहम शाह की फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसने अभी तक बजट के आधे की भी कमाई नहीं की है. अगर ये कलेक्शन ऐसा ही रहा तो फिल्म इस हफ्ते के खत्म होने तक सिनेमाघरों को टाटा बाय-बाय कर देगी.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
क्रेजी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 75 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गई है. फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.35 करोड़ और तीसरे दिन 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद अब क्रेजी का टोटल कलेक्शन 4.50 करोड़ हो गया है.
आईएमडीबी से मिली शानदार रेटिंग
क्रेजी की खास बात ये है कि इस फिल्म को IMDB ने 9 रेटिंग दी है. जो अपने आप में ही एक बड़ी बात है. बहुत ही कम फिल्में होती हैं जिन्हें इतनी शानदार रेटिंग मिलती है. अब फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर दिया है. ताकि लोग फिल्म को देखने आ सकें.
ये है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए छोड़ देता है कि वो फिजिकली और मेंटली फिट नहीं है. जब उसकी बेटी किडनैप हो जाती है तो उसकी जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं ये दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: TMKOC: ‘तारक मेहता…’ शो की टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में हैं कजिन, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये?